scorecardresearch
 

दलित की मूंछ उखाड़कर पेशाब पिलाने के आरोप में चार गिरफ्तार

यूपी के बदायूं जिले में वाल्मीकि समाज के एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसकी मूंछ उखाड़ने और जूते में पेशाब पिलाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
यूपी के बदायूं जिले का मामला
यूपी के बदायूं जिले का मामला

Advertisement

यूपी के बदायूं जिले में वाल्मीकि समाज के एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसकी मूंछ उखाड़ने और जूते में पेशाब पिलाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में संबंधित थाने के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के थाना हजरतपुर इलाके के आजमपुर गांव के सीताराम बाल्मीकि ने गांव के विजय सिंह, पिंकू, विक्रम सिंह और सोमपाल पर मारपीट करके मूंछ उखाड़ने और जूते में पेशाब पिलाने का आरोप लगाया है. पीड़ित का कहना है कि वह अपनी गेहूं की फसल काट रहा था. आरोपी चाहते थे पहले उनकी फसल कटे.

पीड़ित ने जब आरोपियों से उनका काम करने से मना कर दिया, तो दबंगों ने उसे बुरी तरह मारापीटा. इतना ही नहीं उसकी मूंछ उखाड़कर उसे जूते में पेशाब पीने पर मजबूर कर दिया. पीड़ित के घरवालों ने डायल 100 को सूचना दी. इसके बाद डायल 100 की टीम उन्हें थाने लेकर आई. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार का कहना है कि दो दिन पहले पीड़ित ने डायल 100 को सूचना दी कि कुछ लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. डायल 100 की टीम पहुंची और कार्रवाई करके लौट आई. इसके कुछ देर बाद पीड़िता की पत्नी ने फिर कॉल की और बताया कि उनके साथ मारपीट की जा रही है. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी.

एसएसपी ने बताया कि इस मामले में 29 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया गया और बीती रात सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में आईपीसी की धारा 308, 342, 332, 504, 506 और दलित एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत की गयी है. हजरतपुर के थानाध्यक्ष राजेश कश्यप को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement