scorecardresearch
 

UP: लड़की के परिजनों ने दी प्यार की सजा, दलित युवक को पेट्रोल डाल जिंदा जलाया

मामला हरदोई जिले के कोतवाली शहर इलाके के भदैचा गांव का है. अभिषेक नाम के युवक का गांव की रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • मामला हरदोई जिले के कोतवाली शहर इलाके के भदैचा गांव का है
  •  युवक का गांव की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था

यूपी के हरदोई से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. प्रेम प्रसंग के कारण लड़की के घरवालों ने दलित युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस वारदात के बाद युवक की मां की सदमे से मौत हो गई. दरअसल दलित युवक गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, जहां लड़की के घर वालों ने उसकी पिटाई की और फिर घर के अंदर कमरे में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. उन्होंने बाहर से ताला भी लगा दिया.

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना करने में जुटे हैं.  मामला हरदोई जिले के कोतवाली शहर इलाके के भदैचा गांव का है. अभिषेक नाम के युवक का गांव की रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

Advertisement

पहले पीटा फिर लगाई आग

बताया गया कि अभिषेक (24) अपनी प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलने उसके घर पहुंचा था. घरवालों ने दोनों को साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और फिर उसकी पिटाई कर दी. लेकिन इसके बावजूद घरवालों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. उन्होंने दलित युवक को कमरे में बंद कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और बाहर से ताला लगा दिया. मकान में आग लगी देखकर गांव वालों ने पुलिस को खबर दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने अभिषेक को मकान का ताला तोड़कर बाहर निकाला और गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया.  जब यह सूचना अभिषेक की मां रामबेटी (50) को मिली तो उन्होंने सदमे से दम तोड़ दिया. पुलिस दलित युवक को जिंदा जलाने वाले युवती के फूफा और बुआ को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.

लड़की को भदैचा गांव की रहने वाली उसकी बुआ ने गोद लिया था. दोनों का प्रेम प्रसंग काफी वक्त से चल रहा था. 6 साल पहले दोनों चोरी-छिपे फरार हो गए थे, जिन्हें बाद में ढूंढ निकाला गया था.

Advertisement
Advertisement