पंजाब के लुधियाना जिले में दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है. जहां कुछ शराब तस्करों ने एक दलित युवक के दोनों पैर काट दिए. जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई. हत्यारोपी युवक की एक कटी हुई टांग भी अपने साथ ले गए.
हत्या की यह खौफनाक वारदात लुधियाना के मानसा इलाके की है. जहां घरागणां गांव में बीस वर्षीय एक दलित युवक सुखचैन सिंह अपने परिवार के साथ रहता था. इलाके के एक शराब माफिया उससे रंजिश रखते थे. उन्हें शक था कि सुखचैन पुलिस से उनकी मुखबिरी करता था. जिसके चलते सोमवार की रात शराब तस्करों का एक गिरोह उसे अगवा करके अपने साथ ले गया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी उसे एक सुनसान जगह पर ले गए और उसकी जमकर पिटाई की. उसके दोनों हाथ तोड़ दिए और फिर तेजधार हथियार से युवक के दोनों पैर काट दिए. युवक वहां पड़ा तड़पता रहा. कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया. हत्यारोपी जाते वक्त अपने साथ युवक की एक कटी हुई टांग भी ले गए.
सुबह युवक की लाश बरामद हुई. युवक की हत्या से उसके घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने इस संबंध में 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
मृतक के परिजनों का कहना है कि जब सुखचैन सिंह की कटी हुई टांग नहीं मिल जाती, तब तक वे उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. हत्यारोपियों में पंजाब के मुख्यमंत्री के वाहन चालक का रिश्तेदार भी शामिल है. इसलिए पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने में पहले आनाकानी की थी. अब पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.