scorecardresearch
 

उत्तराखंडः आटाचक्की का इस्तेमाल किया तो कर दी दलित की हत्या

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में हत्या का एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक दलित को महज इसलिए मौत के घाट उतार दिया गया कि उसने एक ऊंची जाति के व्यक्ति की आटा चक्की का इस्तेमाल किया था. ऐसा करने पर एक प्राथमिक स्कूल के अध्यापक ने दलित का सिर कलम कर दिया.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में हत्या का एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक दलित को महज इसलिए मौत के घाट उतार दिया गया कि उसने एक ऊंची जाति के व्यक्ति की आटा चक्की का इस्तेमाल किया था. ऐसा करने पर एक प्राथमिक स्कूल के अध्यापक ने दलित का सिर कलम कर दिया.

बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह ने बताया कि 35 वर्षीय दलित सोहन राम पास ही कुंदन कुमार की आटा चक्की पर आटा लेने गया था. वहां मौजूद प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक घनश्याम कर्नाटक ने सोहन को वहां देखा तो उसकी जाति को लेकर कुछ अपमानजनक टिप्पणी कर दी.

घनश्याम ने कहा कि दलित सोहन ने आटा चक्की को अशुद्ध कर दिया है. जब सोहन ने इस बात का विरोध किया तो घनश्याम ने उस पर एक दरांती से हमला कर दिया. सोहन लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा और कुछ देर बाद ही अत्यधिक रक्तस्राव हो जाने से उसकी मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह खौफनाक घटना बागेश्वर जिले के कडारिया गांव में मंगलवार की शाम हुई थी. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार की सुबह आरोपी को न्यायिक हिरासत में अल्मोडा जेल भेज दिया गया है. घटना से दलित समुदाय में रोष व्याप्त है.

Advertisement
Advertisement