उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक दलित व्यक्ति का गला काटकर उसकी हत्या कर दी गई. उसकी लाश एक खेत से बरामद की गई. हत्यारों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
हत्या की यह वारदात मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र की है. जहां धमात गांव में 30 वर्षीय दलित पप्पू अपने परिवार के साथ रहता था. वह खेतों में मजदूरी का काम किया करता था.
पुलिस अधीक्षक (अपराध) प्रदीप गुप्ता ने बताया कि बुधवार की देर शाम ग्रामीणों ने एक खेत में पप्पू की लहूलुहान लाश पड़ी हुई देखी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच और शव को कब्जे में ले लिया.
एसपी क्राइम के मुताबिक प्राथमिक जांच में पुलिस ने पाया कि पप्पू की हत्या गला काट कर की गई है. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वह खेतों में काम करने के बाद वापस घर लौट रहा था.
पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पप्पू के शव को पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.