गुजरात के गांधीनगर के पास एक दलित छात्र की बुरी तरह से चाकू से हमला कर दिया गया. इससे पहले एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. उच्च जाति के दो लड़कों द्वारा छात्र पर मारपीट के एक मामले में पुलिस शिकायत पर गवाह के रूप में हस्ताक्षर करने के लिए दबाव डाला गया. इनकार करने पर उस पर चाकू से वार किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, कक्षा 11 के छात्र दिगंत महेरिया (17) को सोमवार को इलाज के लिए गांधीनगर सिविल अस्पताल ले जाया गया और उनकी पीठ में 15 टांके लगाए गए. पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह यादव लड़के से मिले और व्यक्तिगत रूप से लड़के से और उसके परिवार से इस पूरे घटना के बारे में जानकारी ली.
पीड़ित के परिवार के अनुसार, वह गांधीनगर से 15 किलोमीटर दूर स्थित लिमबोदरा गांव के पीपीआर शाह उच्च विद्यालय से पांच बजे शम को लौट रहा था. मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने उसपर हमला कर दिया. हमलावर अपने चेहरे को काले कपड़े से ढंके थे. मौके से फरार होने से पहले उस पर चाकू से हमला किया.
पीड़ित के चाचा किरित महेरिया ने बताया कि वह स्कूल से मुश्किल से 200 मीटर दूर गया होगा, जह बाइक सवार दो हमलावरों द्वारा उसपर हमला किया गया. वहां से एक रास्ता हमारे घर की ओर आता है. हमलावरों ने पीड़ित से पूछा कि किया उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया था. हां, कहने पर चाकू से हमला किया.