scorecardresearch
 

दलित युवक से कराया हरियाणवी गाने पर डांस, अर्द्धनग्न कर पीटा

हरियाणा के सोनीपत में एक दलित युवक को अर्द्धनग्न कर पीटने और हरियाणवी गाने पर जबरन नचवाने का मामला सामना आया है. ये मामला बजाना कस्बे का है. इस मामले में पुलिस ने गांव के दो युवक मोहित और जितेंद्र को गिरफ्तार कर. दोनों गिरफ्तार आरोपियों पर अलग-अलग धाराएं लगाई गई हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

हरियाणा के सोनीपत में एक दलित युवक को अर्द्धनग्न कर पीटने और हरियाणवी गाने पर जबरन नचवाने का मामला सामना आया है. ये मामला बजाना कस्बे का है. इस मामले में पुलिस ने गांव के दो युवक मोहित और जितेंद्र को गिरफ्तार कर. दोनों गिरफ्तार आरोपियों पर अलग-अलग धाराएं लगाई गई हैं. पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने वाली है.

दोनों युवक गांव के एक दलित युवक को खेत में ले गए और उन्हें वहां पीटा. पुलिस के मुताबिक ये दोनों आरोपी अंकित को भैंस चराने और उसे जबरन अपने खेतों में काम करने को बोल रहे थे, लेकिन दलित युवक ने ऐसा नहीं किया. इसके बाद दोनों ने इस युवक को पीटा और इसी हालत में उसे हरियाणवी गाने पर नचवाया. दोनों आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल कर दिया. मीडिया में खबर चलाने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और दोनों को धर दबोचा. दोनों आरोपी बजाना गांव के ही निवासी हैं.

Advertisement

इस मामले में गन्नौर डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस के पास बजाना गांव का एक वीडियो आया था, इस वीडियो में दो युवक एक युवक की पिटाई कर रहे थे,  मामले में पीड़ित युवक का बयान दर्ज करने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित युवक का कहना है कि दबंगों ने उसे पीटा और रोते हुए हालत में स्थानीय गाने पर नचवाया. पुलिस ने कहा कि दोनों युवकों को रिमांड पर लिया जाएगा और पूरे मामले की जांच की जाएगी. पुलिस इन युवकों का रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.

पीड़ित के पिता ने इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि उसके 19 साल के बेटे पर दबंगों ने जुल्म किया है. उन्होंने कहा है कि ये वीडियो वायरल होने से उनकी प्रतिष्ठा को गहरी चोट पहुंची है.

Advertisement
Advertisement