हरियाणा के हिसार में एक दलित युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने हॉनर किलिंग का शक जताया है. मृतक ने 2015 में एक ऊंची जाति की लड़की से शादी की थी. जिसके बाद से लड़की के परिजन उन्हें लगातार गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे थे.
मृतक दलित युवक का नाम राजेश कुमार उर्फ अमरजीत (22 वर्ष) था. अमन नगर इलाके का रहने वाला अमरजीत पिछले 2 दिनों से लापता था. रविवार सुबह मिर्जापुर क्षेत्र स्थित रेलवे ट्रैक पर अमरजीत की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. अमरजीत के भाई के अनुसार, 23 अक्टूबर, 2015 को उसके छोटे भाई ने एक ऊंची जाति की लड़की से लव मैरिज की थी.
अमरजीत के भाई की मानें तो शादी के बाद से ही लड़की के परिजनों की ओर से उनके परिवार को लगातार धमकियां मिल रही थी. दरअसल लड़की के परिजन इस शादी के खिलाफ थे. बता दें कि मृतक का एक 5 महीने का बेटा भी है. लाश के पास से पुलिस को एक धमकी भरा लेटर भी मिला है. फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.