scorecardresearch
 

यूपी में दलित युवक की हत्या के बाद तनाव

यूपी के बलिया के बेल्थरा रोड कस्बे में बीती रात एक दलित युवक की हत्या के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है. बीती रात एक सिनेमाघर के पास से मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश 20 वर्षीय दीपक को उठा ले गए. चाकू मार कर उसकी हत्या करने के बाद शव को झाड़ी में फेंककर फरार हो गए.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

यूपी के बलिया के बेल्थरा रोड कस्बे में बीती रात एक दलित युवक की हत्या के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है. बीती रात एक सिनेमाघर के पास से मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश 20 वर्षीय दीपक को उठा ले गए. चाकू मार कर उसकी हत्या करने के बाद शव को झाड़ी में फेंककर फरार हो गए.

पुलिस उपाधीक्षक केसी सिंह ने बुधवार को बताया कि इस मामले में मृतक के पिता बैजनाथ ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना से उत्तेजित लोगों ने आज विरोध में जुलूस निकाला.

उन्होंने बताया कि लोगों ने एक उपासनास्थल पर पथराव करने के साथ वर्ग विशेष के लोगों की दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की है. इसमें चार लोग घायल हो गए हैं. स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement