पाकिस्तान में पुलिस ने एक होटल में छापा मारते हुए डांस पार्टी में शामिल 50 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सभी पर अश्लील हरकतें करने और अश्लीलता फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, घटना रविवार शाम की है. पाकिस्तान के इस्लामाबाद में पुलिस को एक होटल में चल रही डांस पार्टी की खबर मिली. पुलिस ने खबर की पुष्टि कर होटल में छापेमारी की. होटल में चल रही डांस पार्टी में करीब 34 लड़के और 16 लड़कियां शामिल थीं.
मौजूद लोग अश्लील डांस कर रहे थे. डांस पार्टी में अश्लील हरकतें करते हुए पाए जाने पर पुलिस ने 50 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सभी लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. होटल मालिक और मैनेजर पर उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
बताते चलें कि बीते मई में लाहौर में चल रही एक डांस पार्टी को धर्मगुरूओं के हस्तक्षेप के बाद बंद करना पड़ा था.