scorecardresearch
 

फंदे से लटकता मिला डांस टीचर का शव

यूपी के इलाहाबाद जनपद के फाफामऊ क्षेत्र के शांतिपुरम इलाके में एक डांस टीचर का शव उसकी अपनी डांस क्लास में फांसी पर लटका मिला. पुलिस इसे खुदकुशी बता रही है, लेकिन परिजन हत्या मान रहे हैं. परिजनों की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है. फोरेंसिक टीम ने भी मौका-ए-वारदात का जायजा लिया है.

Advertisement
X
डांस टीचर की रहस्यमयी मौत
डांस टीचर की रहस्यमयी मौत

यूपी के इलाहाबाद जनपद के फाफामऊ क्षेत्र के शांतिपुरम इलाके में एक डांस टीचर का शव उसकी अपनी डांस क्लास में फांसी पर लटका मिला. पुलिस इसे खुदकुशी बता रही है, लेकिन परिजन हत्या मान रहे हैं. परिजनों की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है. फोरेंसिक टीम ने भी मौका-ए-वारदात का जायजा लिया है.

जानकारी के मुताबिक, फाफामऊ के शांतिपुरम निवासी व्यापारी नेता कमल केशरवानी का बेटा रामजी केशरवानी शांतिपुरम में किराए पर कमरा लेकर आर.जे. डांस क्लासेस चलाता था. बुधवार सुबह करीब सात बजे डांस सीखने के लिए बच्चे वहां पहुंचे तो ताला बंद मिला. बच्चों ने रामजी को फोन किया, लेकिन जवाब नहीं मिला. इसके बाद खिड़की से झांका तो सकपका गए.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कमरे में रामजी केसरवानी फांसी पर लटका हुआ था. बच्चों ने मकान मालिक को सूचना दी. जानकारी मिलने पर रामजी के भाई और परिजन वहां पहुंच गए और पुलिस भी पहुंची. परिजन हत्या का आरोप लगाने लगे. सूचना पर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ वहां पहुंची और मौका-ए-वारदात की जांच की है.

Advertisement
Advertisement