उत्तम प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के आलापुर विधानसभा के सपा विधायक भीम प्रसाद सोनकर पर उन्हीं के भाई की विधवा ने नशीला पेय पिलाकर बलात्कार करने का संगीन आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि विधायक के डर से पुलिस केस दर्ज नहीं कर रही थी.
इसलिए निराश पीड़िता ने न्यायलाय का दरवाजा खटखटाया. इसके बाद न्यायालय ने राजेसुल्तानपुर पुलिस को इस मामले में केस दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया है. पुलिस के आलाधिकारी मौन हैं.
जानकारी के मुताबिक, भीम प्रसाद सोनकर अंबेडकर नगर जिले की आलापुर विधानसभा सीट से सपा के विधायक हैं. इनके भाई विस्वास सोनकर की विधवा का आरोप है की 18/19 जुलाई की रात करीब 10.30 बजे उनके जेठ भीम प्रसाद ने उसे अपने कमरे में बुलाया.
उनको विश्वास में लेने के बाद दबाव बनाकर कोल्ड ड्रिंक पिलाई. इसको पीने के बाद उसे नींद आ गई. रात को 2 बजे जब उसकी आंख खुली तो अपने जेठ के बेड पर निर्वस्त्र पड़ी हुई थी, जो बगल में लेटा था.
पीड़िता ने बताया कि जब उसे पता चला कि उसकी इज्जत लूट चुकी है, तो वह रोने लगी. उसने विधायक से जाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माने और सुबह तक उसके साथ रेप करते रहे. इसके बाद शिकायत लेकर थाने गई, तो थानाध्यक्ष ने कहा कि एसपी के पास जाओ.
वह महीनों से थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक चक्कर काट रही, लेकिन केस दर्ज नहीं किया गया है. इसके बाद उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. न्यायालय ने थाने को केस दर्ज करने का आदेश दिया.