हरियाणा के रेवाड़ी में एक महिला (23) ने अपने पति, ससुर और एक रिश्तेदार पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित भी किया करता था. मांग पूरी न होने पर ससुर और रिश्तेदार उसके साथ छेड़खानी किया करते थे. पुलिस केस दर्ज करेक मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने अपने पति जय दीप यादव के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और गर्भपात कराने का मामला दर्ज कराया है. उसके ससुर हेमंत सिंह, और एक रिश्तेदार अजय यादव के खिलाफ उसने यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
बच्ची की पीट-पीट कर हत्या
झारखंड के गिरिडीह के बेनगवाद गांव में पिता ने अपनी चार वर्षीय बेटी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी शम्भू पंडित ने अपनी पत्नी की पिटाई की थी, जिसके बाद वह मायके चली गई थी. बुधवार रात उसने अपनी बेटी की बेलन से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई.