यूपी के शाहजहांपुर जिले में दिल झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक कलयुगी पिता ने पहले तो अपनी बेटी को मौत के घाट उतारा और फिर उस बेरहम बाप ने बेटी की लाश को अपने ही स्कूल में जलाकर स्कूल को श्मशान घाट बना दिया. पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी पिता अभी फरार है.
मामला शाहजहांपुर जिले के पुवायां ब्लॉक स्थित भिलावा गांव का है. आरोपी पिता का नाम मनोज यादव है. मिली जानकारी के मुताबिक, मनोज यादव राजधानी पब्लिक इंटर कॉलेज का मालिक है. मनोज यादव काफी रंगीन मिजाज शख्स है. सूत्रों की मानें तो उसके एक महिला के साथ अवैध संबंध है.
मनोज की पत्नी को इस बारे में पता चल गया. जिसके बाद मनोज और उसकी पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होने लगा. अवैध संबंधों को लेकर पत्नी के विरोध करने पर मनोज अपनी पत्नी के साथ मार-पीट करता था. पत्नी की रोका-टोकी से परेशान होकर मनोज ने एक दिन उसे अपने घर से बाहर निकाल दिया.
पत्नी को बेघर करने के बाद जल्लाद बन चुके मनोज ने अपनी बेटी को भी नहीं बख्शा. गुरुवार रात इस कलयुगी पिता ने पहले तो अपनी बेटी को जबरदस्ती जहर पिलाकर उसे मौत की नींद सुला दिया और फिर मनोज ने हैवानियत की हदें पार कर दीं. दरअसल आरोपी ने अपनी इस खौफनाक करतूत को छुपाने के लिए स्कूल में रखे कुर्सी-मेज की चिता बनाकर बेटी के शव को जला दिया.
इसके बाद आरोपी मनोज अपने एक दोस्त की कार लेकर वहां से फरार हो गया. घटना का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने स्कूल से आग की लपटों को निकलते देखा. लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करते हुए मनोज की तलाश में दबिश दे रही है.