scorecardresearch
 

बैनर से हुआ साजिश का पर्दाफाश, मां की हत्या के जुर्म में बेटी गिरफ्तार

अपनी मां के अवैध संबंध से परेशान बेटी ने एक ऐसी साजिश रची जिससे पुलिस वाले भी हैरान रह गए. आखिर जिस मां ने उसे जन्म दिया उसके टुकड़े-टुकड़े कर तीन अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगाना कोई आसान काम नहीं था.

Advertisement
X
बिहार के पटना में हुई वारदात
बिहार के पटना में हुई वारदात

Advertisement

अपनी मां के अवैध संबंध से परेशान बेटी ने एक ऐसी साजिश रची जिससे पुलिस वाले भी हैरान रह गए. आखिर जिस मां ने उसे जन्म दिया उसके टुकड़े-टुकड़े कर तीन अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगाना कोई आसान काम नहीं था. इस वारदात में बेटी के साथ उसका पति और दोस्त भी शामिल थे. आखिरकार पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लिया. इसमें एक बैनर के टुकड़े ने अहम रोल निभाया.

पांच दिन पहले पटना गया पैसेंजर ट्रेन में एक बोरे में बंद एक महिला की लाश मिलने से पुलिस वाले सकते में थे. उस बोरे में महिला का कटा हुआ सिर था. उसके चंद घंटों बाद इस रूट पर परसा के पास एक और बोरा मिला. उसमें जिस्म के कुछ और अंग थे. अंत में पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में भी महिला के अंग के कुछ और टुकड़े मिले. पहले तो पुलिस इसे अलग-अलग घटना मान कर जांच कर रही थी.

Advertisement

पुलिस जांच के दौरान बोरे में एक ही जैसे बैनर के टुकड़े मिलने से पता चला कि यह एक ही महिला के अंग हैं. पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से जब तीन स्थान के टुकड़े को जोडा तो पता चला कि गीता देवी की लाश है. जांच आगे बढ़ी तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. पता चला कि पटना में एक बेटी ने अपनी मां खाने पर बुलाकर उसकी हत्या करवा दी. घटना पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र के कुसुम पुर की है.

यहां पूनम ने अपनी मां गीता देवी को मसौढ़ी से अपने घर चिकेन खाने के लिए बुलाया. उसने अपनी मां के खाने में नींद की दवा मिलकर उसे बेहोश कर दिया. इसके बाद उसके पति और उसके साथी ने मिलकर धारदार हथियार से पूनम की मां के तीन टुकड़े कर बोरे में भर लिया. इसे तीन अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तीन हथियार भी बरामद किए हैं.

हत्या की वजह पूनम की मां गीता देवी के अरमान नामक एक व्यक्ति के साथ नाजायज संबध थे. पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी एक बैनर के जरिए सुलझाया. प्लास्टिक के जिस बैनर में गीता देवी के शव के टुकड़े थे, उसमे फ्रैंड्स क्लब, कुसुमपुर परसा बाजार का पता लिखा था. पूनम ने भी अपना गुनाह भी कबूल किया. पुलिस ने पूनम, उसके पिता और उसके पति के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement