दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 20 सितंबर को हरियाणा हाई वे पर गुजरात के एक कारोबारी से तकरीबन साढ़े चार करोड़ की लूट को सुलझाते हुए सलमान नाम के गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी से उर्दू में पोस्ट ग्रेजुएट सलमान कभी दाऊद के करीबी गुर्गे रहे और दिल्ली में अंडरवर्ल्ड का धंधा देखने वाले खलील अहमद का भतीजा है. क्राइम ब्रांच ने सलमान के पास से लूट के डेढ़ करोड़ और एक मर्सडीज बेंज कार भी बरामद की है.
दरअसल 20 सितंबर को गुजरात के रहने वाले एक कारोबारी का ड्राइवर करन पटेल और कैशियर गजेन्द्र राठौड़ उसके 4 करोड़ रुपये लेकर जा रहे थे. ये लोग रकम लेकर दिल्ली के चांदनी चौक से अहमदाबाद की तरफ जा रहे थे. तभी हरियाणा के धारूहेड़ा इलाके में हाई वे पर लूट का अंजाम दिया गया.
बदमाश 3 कारों फोर्ड एंडेवर, होंडा सिटी और वेंटो कार में सवार थे, पहले पैसे ले जा रही कार को घेरा और फिर हथियारों के दम पर धमकाया, बंधक बनाया, बाद में साढ़े चार करोड़ की लूट को अंजाम दिया. इसके बाद बदमाशों ने बंधकों को राजस्थान बॉर्डर पर छोड़ा और फरार हो गए.
कैसे हुई गिरफ्तारी
मामला बड़ा था लिहाजा हरियाणा पुलिस के अलावा एनसीआर की पुलिस भी एक्टिव हुई. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक इनपुट मिला कि इस लूट में पुरानी दिल्ली का रहने वाला सलमान शामिल है. मुखबिर ने खबर दी कि सलमान दिल्ली के वजीराबाद में मर्सडिज कार से आने वाला है पुलिस ने ट्रैप लगाकर सलमान को पकड़ा तो उसके पास से रिवाल्वर और लूट के डेढ़ करोड़ रुपये बरामद हो गए.
सलमान ने पूछताछ में बताया कि उसके साथियों को पता चला था कि चांदनी चौक इलाके से करोड़ों रुपया गुजरात जाने वाला है तभी सभी ने मिलकर लूट का प्लान बनाया, सलमान इस पूरी लूट का मास्टर माइंड था.
डीयू का छात्र रहा सलमान
सलमान दिल्ली यूनिवर्सिटी से उर्दू में एमए कर चुका है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया बाद में विवादित जमीन के धंधे में आया. लेकिन जुर्म की दुनिया सलमान तब कूदा जब इसके चाचा और दाऊद के गुर्गे खलील अहमद की 2013 में उसी के आफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई.
खलील पर 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे और वो पुरानी दिल्ली इलाके का हिस्ट्रीशीटर था. इस हत्या के बाद सलमान को पैसों की तंगी शुरू हुई और फिर अगला कदम जुर्म का रास्ता था. पुलिस लूट में शामिल बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है.