scorecardresearch
 

Exclusive: मैं दाऊद बोल रहा हूं...अंडरवर्ल्ड डॉन पर 'आजतक' का सबसे बड़ा खुलासा

विदेश में बैठे भगोड़ों के प्रत्यर्पण के लिए मोदी सरकार की ओर से छेड़ी गई बड़ी मुहिम असर दिखा रही है. यहां तक कि इस मुहिम से अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम को भी अपनी जमीन हिलती महसूस होने लगी.

Advertisement
X
अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम
अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम

Advertisement

विदेश में बैठे भगोड़ों के प्रत्यर्पण के लिए मोदी सरकार की ओर से छेड़ी गई बड़ी मुहिम असर दिखा रही है. यहां तक कि इस मुहिम से अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम को भी अपनी जमीन हिलती महसूस होने लगी.

बहुत मुमकिन है कि इसी वजह से उसने 1997 में ‘कैसेट किंग’ गुलशन कुमार की हत्या में वांछित संगीतकार नदीम सैफी को भारतीय कानून के घेरे में ना आने देने के लिए हाथ-पैर मारना शुरू कर दिया है.

इंडिया टुडे/आज तक की पहुंच ऐसे टेप तक है, जिसमें दाऊद को खुद फोन पर भारत सरकार की मुहिम और नदीम के बारे में फिक्र जताते सुना जा सकता है. नब्बे के दशक में बॉलीवुड की एक हिट संगीतकार जोड़ी का सदस्य रह चुका नदीम सैफी लंबे समय से ब्रिटेन में निर्वासन में रह रहा है.

Advertisement

12 अगस्त 1997 को मुंबई में गुलशन कुमार की हत्या में नदीम को सह-संदिग्ध के तौर पर नामजद किया गया था. गुलशन कुमार पर एक मंदिर के बाहर तीन हमलावरों ने 16 गोलियां बरसाई थीं. गुलशन कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था.

आज तक के पास मौजूद कॉल इंटरसेप्ट्स से बॉलीवुड के सबसे सनसनीखेज माने जाने वाले गुलशन कुमार हत्याकांड की तह को नए तथ्यों की रोशनी में देखने में मदद मिलती है. 2015 से ही रिकॉर्ड की जाने वाली बातचीत के इन टेप में दाऊद को चिंता जताते सुना जा सकता है.

सूत्रों के मुताबिक, दाऊद जिस शख्स के बारे में चिंता जता रहा है वो और कोई नहीं नदीम सैफी ही है. बातचीत के टेप खुलासा करते हैं कि कैसे दाऊद का एक गुर्गा उसे वांछित संगीतकार को लेकर संभावित कानूनी खतरे के बारे में आगाह कर रहा है. बता रहा है कि संगीतकार के ब्रिटेन से भारत प्रत्यर्पण संबंधी मोदी सरकार के ताजा शुरू किए गए प्रयासों के क्या निहितार्थ हो सकते हैं.

बातचीत में अंडरवर्ल्ड के खास कोडवर्ड्स का इस्तेमाल होते सुना जा सकता है. जैसे कि नदीम सैफी का हवाला देने के लिए ‘लंदन फ्रैंड’ और ‘उस्ताद’  जैसे संबोधन. हालांकि इस कोडवर्ड वाली भाषा को डिकोड करने वाले खुफिया अधिकारियों ने, बातचीत के दौरान जिस शख्स के लिए ‘लंदन उस्ताद’ कहा जा रहा है, उसकी पहचान नदीम सैफी के तौर पर ही की है.

Advertisement

दुबई स्थिति दाऊद का एक गुर्गा ब्रिटेन में नदीम सैफी की संभावित गिरफ्तारी की स्थिति में उसे अंडरग्राउंड करने के प्लान के बारे में बता रहा है.

गुर्गा- ‘सर, वो लंदन वाला दोस्त खतरे में आ गया है. इधर, प्रीपरेशन दे दी है ( तैयारी का आदेश), दो दिन में उठाएंगे उसको.’  

दाऊद- ‘किसको?’

गुर्गा- ‘वो बड़ा उस्ताद. मैंने सोचा ये खबर आपके सुनने की है. क्योंकि हालात खराब हो सकते हैं इसलिए ‘प्रीपरेशन’ दी है…दो, तीन दिन. उसे सुरक्षा टाइट करने के लिए कहा गया है.’

दाऊद- ‘अच्छा, अच्छा...वो अपने चश्मे वाले आदमी की बात कर रहे हो. सही?’  

गुर्गा- जी, जी...’वो कराची वाला चना मुर्श’

जल्दी ही दाऊद प्लान को हरी झंडी दे देता है. साथ ही अपने आदमियों को उसी हिसाब से चलने की बात भी करता है.

दाऊद- ‘ठीक है, ठीक है...मैं बोलता हूं.’

ये इंटरसेप्ट्स दाऊद की लोकेशन को लेकर हाल फिलहाल के समय में सामने आया सबसे सबसे पुख्ता सबूत भी है. टॉप खुफिया सूत्रों ने इंडिया टुडे से पुष्टि की है कि ये कॉल इंटरसेप्ट्स उसे कराची में आईएसआई की ओर से मुहैया कराए महफूज ठिकाने से जुड़े हैं.

इसके अलावा इन इंटरसेप्ट्स से नदीम सैफी का दाऊद इब्राहिम से संभावित गठजोड़ भी बेनकाब होता है. बता दें कि नदीम सैफी खुद को हमेशा निर्दोष बताते हुए कहता रहा है कि उसका गुलशन कुमार हत्याकांड से किसी भी तरह से जुड़ाव नहीं रहा है.

Advertisement

नदीम सैफी इस मामले में मुंबई पुलिस की ओर से एकत्र किए गए सबूतों को भी खारिज करता रहा है. यह भी बता दें कि अभी तक नदीम सैफी के जितने भी प्रत्यर्पण के प्रयास हुए हैं, उनसे बचने में नदीम सफल रहा है.

इंडिया टुडे के पास मौजूद इंटरसेप्ट्स इन अटकलों को भी खारिज करते हैं कि दाऊद गंभीर बीमारियों के चलते मरणासन्न है. इसी साल ईद पर जब दाऊद को उसके एक रिश्तेदार ने दुबई से फोन किया था तो दाऊद ने उसे हड़काने के अंदाज में उस नंबर पर फिर फोन नहीं करने के लिए कहा था.

इंटरसेप्ट्स में दाऊद को आशंका जताते सुना जा सकता है कि उसकी लोकेशन को भारतीय खुफिया एजेंसियां ट्रैक कर लेंगे.

दाऊद- ‘तू वहां से फोन क्यों करता है.’

रिश्तेदार- ‘जी..जी...’

दाऊद- ‘वहां से फोन नहीं करा कर, ठीक है फिर बात करूंगा.’ 

इंडिया टुडे ने इन इंटरसेप्ट्स को देश के कुछ ऐसे दिग्गज इंवेस्टीगेटर्स को सुनाया जिनका दाऊद इब्राहिम के अंडरवर्ल्ड के खिलाफ बड़े ऑपरेशन्स का रिकॉर्ड रहा है. दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने अपनी किताब ‘डॉयल डी फॉर डॉन’ में दाऊद से हुई बातचीत का जिक्र किया है.

नीरज कुमार इंडिया टुडे के पास मौजूद इंटरसेप्ट्स को सुनने के बाद इसी निष्कर्ष पर पहुंचे कि इनमें एक आवाज दाऊद इब्राहिम की ही है. ठाणे की एंटी-एक्सटॉर्शन सेल में तैनात एसीपी एन टी कदम भी ऑडियो क्लिप को सुनने के बाद इसमें एक आवाज को दाऊद की ही बताते हैं. महाराष्ट्र एंटी टेरर स्क्वॉड में आठ साल तैनात रह चुके कदम ने कहा, ‘आवाज दाऊद इब्राहिम की ही लगती है.’ 

Advertisement
Advertisement