scorecardresearch
 

दिल्लीः गाड़ी रोकी तो ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ DCP ने की मारपीट

डीसीपी मधुर वर्मा ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर के आरोपों को बेबुनियाद और झूठ बताया है. उन्होंने कहा कि उस रात पुडुचेरी नंबर की एक गाड़ी पर सवार इंस्पेक्टर कर्मवीर ने बदतमीजी की. अपने जूनियर स्टाफ दिल्ली पुलिस के साथ मारपीट की.

Advertisement
X
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर

Advertisement

दिल्ली पुलिस में मारपीट का एक मामला सामने आया है. एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने नई दिल्ली के डीसीपी और दिल्ली पुलिस पीआरओ पर मारपीट का संगीन आरोप लगाया है. असल में, खान मार्केट सर्किल में तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने आरोप लगाया है कि रविवार रात करीब 9 बजे एक गाड़ी गलत दिशा से आ रही थी. इस गाड़ी को डीसीपी का ऑपरेटर चला रहा था. ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने उसे रोका और गलत दिशा में चलाने को लेकर सवाल किया. इस पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी.

इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने चालान करने की बात कही. इस पर ऑपरेटर ने धमकी दी कि वह डीसीपी का ऑपरेटर है. बाद में एसएचओ ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर कर्मवीर को रात 11 बजे थाने बुलाया और जहां नई दिल्ली के डीसीपी मधुर वर्मा भी मौजूद थे.

Advertisement

इंस्पेक्टर कर्मवीर का आरोप है कि डीसीपी ने पहले उनसे बदसलूकी की, गाली दी. इसका विरोध करने पर डीसीपी मधुर ने उसके साथ मारपीट की. बाद में ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने अपना मेडिकल कराया और डीसीपी के खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर, राज्यपाल और प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत भेजी है.

डीसीपी मधुर वर्मा ने टैफिक इंस्पेक्टर के आरोपों को बेबुनियाद और झूठ बताया है. उन्होंने कहा कि उस रात पुडुचेरी नंबर की एक गाड़ी पर सवार इंस्पेक्टर कर्मवीर ने बदतमीजी की. अपने जुनियर स्टाफ दिल्ली पुलिस के साथ मारपीट की.

इस पर इंस्पेक्टर ने पेश होकर डीसीपी और स्टाफ से माफ़ी भी मांग ली. लेकिन जब उसे लगा कि उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही होगी तो वह झूठी कहानी बनाकर गलत आरोप लगा रहा है. वहीं ट्रैफिक इंस्पेक्टर कर्मवीर ने आजतक से बताया कि वह ईमानदारी से अपना करते हैं. यही वजह कि उन्हें 2 बार डिपार्टमेंट से आउट ऑफ प्रमोशन मिला है.

Advertisement
Advertisement