scorecardresearch
 

DDA ऑफिसर के साथ मारपीट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम के पास चार युवकों ने डीडीए के एक अधिकारी की गाड़ी पर टक्कर मारने के बाद उसके साथ मारपीट की है. पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मेडिकल जांच में पता चला कि चारों युवकों ने शराब पी रखी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम के पास हुई वारदात
दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम के पास हुई वारदात

दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम के पास चार युवकों ने डीडीए के एक अधिकारी की गाड़ी पर टक्कर मारने के बाद उसके साथ मारपीट की है. पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मेडिकल जांच में पता चला कि चारों युवकों ने शराब पी रखी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एडिश्नल डीसीपी नुपुर प्रसाद ने बताया कि रविदीप सिंह (45) दानिक्स काडर के अधिकारी हैं. अभी वह डीडीए में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं. वह हौजखास इलाके में स्थित एशियाड विलेज में रहते हैं. बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे वह अपनी फोर्ड ईको स्पोर्ट कार से एशियाड विलेज से एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे. गाड़ी में उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं.

पीड़ित अधिकारी के मुताबि, अगस्त क्रांति मार्ग पर सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम के पास सामने से उल्टी दिशा में आ रही मारुति स्विफ्ट कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी. यह कार काफी तेज रफ्तार से थी. हादसे के बाद रविदीप गाड़ी से उतरकर अपनी कार चेक कर रहे थे. तभी स्विफ्ट में सवार चारों युवक आए और उनसे गालीगलौच करते हुए मारपीट करने लगे.

इस दौरान रविदीप की पत्नी ने 100 नंबर पर कॉल कर दिया. मौके पर पुलिस पहुंची तो चारों पुलिसकर्मियों से भी बहस करने लगे. पुलिस ने सभी आरोपियों को दबोच लिया. इनकी पहचान शाहपुर जाट गांव निवासी सागर पवार, मंदीप पवार, राहुल पवार और सागर के रूप में हुई है. मेडिकल जांच में पता चला है कि चारों ने जमकर शराब पी रखी थी.

Advertisement
Advertisement