बिहार के औरंगाबाद जिले में एक नदी के किनारे पर दो बच्चों की लाशें मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों बच्चे चार दिन पहले लापता हो गए थे.
जिले के मदनपुर थाना अंतर्गत दधपी गांव में शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने दो बच्चों की लाशें पड़ी हुई देखी. फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाशों को अपने कब्जे में ले लिया.
मदनपुर थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने बताया कि मृतक बच्चों में दधपी गांव निवासी अरविंद पाल का सात वर्षीय पुत्र राजू कुमार और श्रीकांत पाल के पांच वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार शामिल हैं. दोनों के परिजनों ने शिनाख्त की है.
थानाध्यक्ष के मुताबिक ये दोनों बच्चे बीती 31 जनवरी की शाम को अपने घर के सामने खेल रहे थे, तभी वे लापता हो गये थे. दोनों बच्चों की खोजबीन करने पर उनके बारे में पता नहीं चला था. तब बच्चों के परिजनों ने मदनपुर थाने में दो फरवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
एसओ सिंह ने बताया पुलिस इन दोनों बच्चों की तलाश कर रही थी, तभी इस बीच यहां उनके शव गांव से गुजरने वाली एक नदी किनारे पर पाए गए. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौक पर पहुंच गई. और कानूनी कार्रवाई की.
पुलिस ने बरामद किए गए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.