दिल्ली के द्वारका इलाके में एक स्विफ्ट डिज़ायर कार में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. कार ओला कंपनी में चलती थी. कार से बदबू आने पर पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई.
दिल्ली पुलिस को खबर मिली थी कि द्वारका के सेक्टर 8 में एक लावारिस कार खड़ी है. जिससे बदबू आ रही है. पुलिस मौके पर पहुंची और कार को खोला. कार में एक लाश थी. जांच में पता चला कि ये लाश पालम के रहने वाले महेश शर्मा की थी. महेश खुद अपनी गाड़ी को टैक्सी के तौर पर ओला कंपनी में चलाता था.
गुरुवार सुबह लोगों ने रोड के किनारे खड़ी लावारीस कार को देखा था. पुलिस के मुताबिक ड्राइविंग सीट पर महेश बेसुध हालत में पड़ा हुआ था. जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया, उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने जब कार की छानबीन की तो लाइसेंस और कार के कागजात से उसकी पहचान हुई.
पुलिस को पता चला कि पालम निवासी महेश शर्मा दो दिन से घर नहीं पहुचा था. हालांकि पुलिस को उसके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं. लेकिन पुलिस को मामले में किसी अनहोनी की आशंका हैं. पुलिस पूरे मामले को खंगालने में लगी हुई है.
पुलिस महेश के घरवालों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस जानना चाहती है कि कहीं किसी से उसकी कोई दुश्मनी तो नहीं थी या उसकी मौत की कोई और वजह है. फ़िलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही हैं, जिससे पूरा मामला साफ़ हो पाएगा.