देश की राजधानी दिल्ली के एक कूड़ाघर में युवक की अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शक जताया जा रहा है कि हत्या के बाद शव की पहचान मिटाने के लिए इस कृत्य को अंजाम दिया गया है. यह वारदात बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके की है, फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके के मंगोलपुर खुर्द के एक कूड़ाघर के पास बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब वहां कूड़ा फेंकने वाले किसी व्यक्ति ने खत्ते में जली पड़ी लाश को देखकर पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मंगोलपुरी थाना पुलिस और आलाधिकारियों की टीम जांच में जुट गई है. पहचान के लिए शव को आसपास के लोगों को दिखाया गया. लेकिन, शव जलने की वजह से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था, उसे पहचानना बहुत ही मुश्किल था.
शव मिलने के बाद से आसपास के लोगों में डर का माहौल है. जलने के कारण शव की हालत काफी खराब हो चुकी है जिसकी वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई है.
मंगोलपुरी थाना पुलिस आसपास के थानों की पुलिस से भी संपर्क कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस शव की पहचान हो सके. मंगोलपुरी के जिस इलाके में ये अधजली लाश मिली है वहां पर कई छोटी-छोटी फैक्टरियां हैं.
बहरहाल मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पास के ही संजय गांधी अस्पताल में भेज दिया है. इसके साथ ही मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश में जुट गई है.