दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में बिंदापुर के सेवक पार्क इलाके में लोग परेशान हो जाते हैं. इलाके के मकान नंबर सी-16 के सेकेंड फ्लोर से लोगों को भयंकर बदबू आती है. 100 नंबर पर बदबू की शिकायत की जाती है. पुलिस फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसती है, तो बदबू का राज खुलता है, जिसे देख लोगों की रूह कांप जाती है.
जानकारी के मुताबिक, उस फ्लैट में किराए पर रहने वाली 30 साल की महिला की लाश बेड के अंदर सड़ रही थी. महिला का नाम डिंपल था. वह मकान के सेकेंड फ्लोर पर अकेली किराए पर रहती थी. कई दिन से उसकी कार भी घर के दरवाजे पर ही खड़ी थी. उस वक्त लोगों का ध्यान नहीं गया, लेकिन बदबू आने पर शक हुआ है.
पड़ोसियों ने मकान मालिक को इसकी सूचना दी. इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस में शिकायत किया. महिला कुछ महीने पहले ही किराए पर आई थी. इसने किराए के अग्रीमेंट में अपने डॉक्यूमेंट भी दिये थे. उसमें उसका वोटर आईडी भी था. उस पर महरौली का पता लिखा हुआ है. पुलिस महिला के परिजनों का पता लगाने में जुटी है.
महिला की लाश देखकर पुलिस को शक है कि किसी ने बहुत ही बेरहमी से उसका कत्ल किया है. लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है. पड़ोसियों ने पुलिस को सिर्फ इतना बताया कि इतने दिनों में सिर्फ एक शख्स इस लड़की के पास आता-जाता था. पुलिस मोबाइल डीटेल के आधार पर पता लगाने की कोशिश कर रही है. मामले की जांच जारी है.