जम्मू के पास चेनाब नदी में कूदकर खुदकुशी करने वाले बारहवीं कक्षा के एक छात्र का शव पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ को लौटाया है. लड़के का शव नदी में बहकर सीमा पार चला गया था.
बीएसएफ के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्षीय नीरज डोगरा उर्फ बोनी ने 28 अप्रैल को एक पुल से चेनाब नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली थी और उसका शव बहकर पाकिस्तान की तरफ चला गया.
बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि पुलिस की तरफ से आग्रह मिलने पर, बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स से शव खोजने का अनुरोध किया था. जिसके बाद उन्होंने शव खोज निकाला.
इसके बाद पारगाल क्षेत्र में बीती शाम एक कमांडेंट स्तरीय बैठक हुई, जिसमें रेंजर्स ने बीएसएफ और पुलिस की मौजूदगी में लड़के का शव उसके परिवार को सौंप दिया.