दिल्ली के पहाड़ गंज इलाके के एक कमरे से महिला की सड़ी हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है. बाताया जा रहा है कि महिला ने एक शख्स के साथ तीन दिन पहले किराए पर माकान लिया था. जिस कमरे में महिला की लाश बरामद हुई है वो बाहर से बंद था. फिलहाल उसकी कोई पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. जिस शख्स के साथ वह आई थी वो भी फरार है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, पहाड़गंज इलाके में स्थित एक मकान में महिला की सड़ी गली लाश बरामद की गई. मृतक महिला इसी माकान में तीन दिन पहले एक शख्स के साथ किराए पर रहने आई थी. शुक्रवार की सुबह जब कमरे से बदबू आई तो मकान मालिक ने उपर जाकर देखा तो बाहर से ताला लगा था. आनन-फानन में पुलिस को इत्तला दी गई. पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ा, तो अंदर का दृश्य देख दंग रह गई.
माकान मालकिन की माने तो उसे महिला के बारे कोई जानकारी नहीं है. महिला जिस शख्स के साथ किराए पर रहने आई थी उसने खुद को महिला का पति बताकर मकान लिया था. फिलहाल पुलिस अब महिला की जानकारी जुटाने में लगी है. पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर वो महिला है कौन और वो जिस शख्स के साथ आई थी अब वो कहां है? पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.