यूपी के बांदा जिले में गिरवां थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव की पहाड़ी से अर्धनग्न और खून से सना एक अज्ञात युवती का शव पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया है. पुलिस रेप के बाद हत्या या ऑनर किलिंग की आशंका जता रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक शालिनी ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने अर्धनग्न और खून सना एक 22-23 साल की अज्ञात युवती का शव बरामद किया है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हुई. पुलिस शिनाख्त कराने की पूरी कोशिश कर रही है. घटनास्थल मध्य प्रदेश की सीमा से सटा है. हो सकता है कि शव किसी ने फेंका हो.
थानाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने बताया कि शव की हालत देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि युवती का रेप करने के बाद हत्या की गई हो, या फिर ऑनर किलिंग हुआ हो. फिलहाल इस संबंध में एक मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पुलिस की टीम इस मामले की जांच कर रही है.
बताते चलें कि इसी तरह महोबा जिले में रहलिया गांव के पास महोबा-खजुराहो रेल लाइन से पुलिस ने एक किशोरी का अर्धनग्न शव बरामद किया था. पुलिस ने गैंगरेप के बाद हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई थी.
पुलिस उपाधीक्षक जितेन्द्र दूबे ने बताया था कि रहलिया गांव के पास महोबा-खजुराहो रेल लाइन से पुलिस को एक अज्ञात किशोरी का अर्धनग्न शव मिला है. प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि किशोरी से गैंगरेप करने के बाद उसकी हत्या कर उसका शव रेल पटरी पर फेंका गया हो, जिससे दुर्घटना साबित हो सके.
उन्होंने बताया था कि किशोरी की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस शव से मिले सामानों के आधार पर उसकी शिनाख्त की कोशिश में जुटी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया गया है. इस मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच की थी.