scorecardresearch
 

सगी बहनों की पेड़ पर लटकी मिली लाश, हत्या का केस दर्ज

दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-49 स्थित बरौला गांव में दो बहनों के शव पेड़ से लटके मिलने का मामला लगातार उलझता जा रहा है. पहले खुदकुशी की बात कहने वाली पुलिस मृतक बहनों के पिता की तहरीर पर उसके तीन रिश्तेदारों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है.

Advertisement
X
नोएडा के सेक्टर-49 स्थित बरौला गांव की घटना
नोएडा के सेक्टर-49 स्थित बरौला गांव की घटना

Advertisement

दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-49 स्थित बरौला गांव में दो बहनों के शव पेड़ से लटके मिलने का मामला लगातार उलझता जा रहा है. पहले खुदकुशी की बात कहने वाली पुलिस मृतक बहनों के पिता की तहरीर पर उसके तीन रिश्तेदारों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

पिता ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके रिश्तेदार ऋषि और उसे बेटे रवि, रोहित ने उनकी दोनों बेटियों की हत्या की है. थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने बताया कि मंगलवार की सुबह कुलभूषण की दो बेटियों लक्ष्मी और निशा का शव उनके घर के बाहर लगे पेड़ से लटका हुआ मिला था.

उन्होंने बताया कि कुलभूषण ने इस संबंध में अपने रिश्तेदार ऋषि और उसके बेटे रवि तथा रोहित के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. लक्ष्मी (18) कुछ दिन पहले ही भाग कर मुंबई में रहने वाले रवि के पास चली गयी थी. शुरूआती जांच से पता चला है कि लक्ष्मी और रवि एक-दूसरे से प्रेम करते थे.

Advertisement

पंत ने बताया कि पुलिस इस संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है कि दोनों बहनों की मौत फांसी लगने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच जारी है. नामजद आरोपियों को हिरासत में लेने की प्रक्रिया की जा रही है.

इससे पहले मृतक बहनों की मां ने बताया कि घटना के एक दिन पहले उसके पति ने अपनी बड़ी बेटी लक्ष्मी को डांटते हुए कहा था कि वह परिवार का नाम न खराब करे. मां ने बताया, 'मेरे पति ने उसका मोबाइल ठीन लिया था. मैंने उनसे कहा था कि मेरी बेटी की कोई गलती नहीं है. उस आदमी वजह से यह सब हो रहा है.'

मृतक लड़कियों की मां ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या कर शव को उनके ही नंदोई (ननद के पति) और उनके भतीजों ने पेड़ से लटका दिया है. उन्होंने सीधे-सीधे अपने ही रिश्तेदार पर काफी दिनों से लड़कियों को परेशान करने का आरोप लगाया है. ऋषि, बब्लू, रवि और रोहित उनके घर आकर जान से मारने की धमकी देते थे.

Advertisement
Advertisement