उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में दो हैवानों ने एक गूंगी-बहरी नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बना लिया. इस वारदात को आरोपियों ने उस वक्त अंजाम दिया, जब लड़की गांव के बाहरी इलाके से लकड़ी लाने गई थी.
मामला बांदीपुरा जिले के लंकरिशिपुरा गांव का है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की बीती चार अक्तूबर को लंकरिशिपुरा गांव में लकड़ी चुन रही थी. आरोप है कि उसी दौरान आरिफ और आदिल नामक दो शख्स वहां पहुंच गए और उन्होंने लड़की को अकेला पाकर उसके साथ बलात्कार किया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत पर इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार के दिन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक लड़की की मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई है. अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 376 और रनबीर दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.