scorecardresearch
 

नकली नोटों का कारोबार करने वाले रैकेट का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

हैदराबाद पुलिस ने नकली नोट रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा किया है. पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3.81 लाख रूपये मूल्य के नकली नोट भी बरामद किए हैं.

Advertisement
X
इस गिरोह के पास से पौने चार लाख रूपये के नकली नोट बरामद हुए
इस गिरोह के पास से पौने चार लाख रूपये के नकली नोट बरामद हुए

हैदराबाद पुलिस ने नकली नोट रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा किया है. पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3.81 लाख रूपये मूल्य के नकली नोट भी बरामद किए हैं.

हैदराबाद के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में मोहम्मद अल मसरेकिन उर्फ सैथी (बांग्लादेशी), रजीबुल हक, आसिफ इकबाल और मिनारूल इस्लाम शामिह हैं. ये सभी पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं.

पुलिस ने बताया कि नकली नोट की सप्लाई सफीकुल इस्लाम और शोरिफ नामक एक व्यक्ति ने की थी. बांग्लादेशी नागरिक के बारे में पुलिस ने बताया कि सैथी 2009 में उच्च शिक्षा के लिए टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था और वह पश्चिम बंगाल में रहने लगा. बाद में उसे स्टूडेंट वीजा मिल गया था जो 2016 तक वैध है.

पुलिस ने सभी नकली नोट जब्त कर लिए हैं. पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस संबंध में संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement