गाजियाबाद की एक हाई प्रोफाइल सोसायटी में मिली एक छात्र की लाश का मामला पुलिस के लिए मिस्ट्री बन गया है. इस मामले में प्रेमिका के परिवार पर हत्या का आरोप लगा है. आरोप ऑनर किलिंग का है. दिल्ली से राजस्थान और यूपी तक मामले के तार जुड़े हैं. मृतक लड़का बैचलर डिग्री सेकेंड इयर का छात्र था.
19 वर्षीय विशाल दो दिन पहले गाजियाबाद के पॉर्श इलाके की सेवियर सोसाइटी में ऊपर से नीचे आ गिरा. हैरत की बात है कि विशाल ना तो यहां रहता था और ना ही उसका कोई रिश्तेदार या दोस्त यहां रहता था. पुलिस को भी समझ नहीं आया कि विशाल यहां कैसे आया.
गुरुवार को पहचान हुई कि लाश विशाल की है. विशाल के परिजन गुरुवार को गाजियाबाद आए और विशाल की शिनाख्त की. राजस्थान के सीकर का रहने वाला विशाल आखिरी बार 2 मई को अपने ताऊ के घर दिल्ली के उत्तम नगर में था. आरोप है कि बीती 1 तारिख को वो अपने पड़ोस की इस लड़की को लेकर ताऊ सुरेश के घर दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में आया और कहा कि दोनों शादी करना चाहते हैं.
लड़की के परिवार ने किया था शादी से इनकार
विशाल के ताऊ ने लड़की के परिवार को भी राजस्थान से बुलाया. 2 मई को लड़की के परिजन विशाल के ताऊ के घर पहुंचे. ताऊ के घर पहुंचे लड़की के परिवार वालों ने कहा कि इन दोनों की शादी नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि वो विशाल और लड़की दोनों को साथ ले जा रहे हैं. वे कुछ देर में विशाल को हिदायत देकर वापस भेज देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. विशाल की लाश 2 मई को ही देर रात हाई प्रोफाइल सोसाइटी में आ गई. विशाल के परिजनों का आरोप है कि विशाल का कत्ल लड़की वालों ने किया है. ये ऑनर किलिंग का मामला है.
29 अप्रैल को विशाल अपनी कथित प्रेमिका को लेकर घर से भागा था. राजस्थान पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी गई थी. लेकिन अचानक इस तरह से वो ताऊ के घर गया और वहां से प्रेमिका के परिवार के साथ चला गया. इसके बाद उसकी लाश मिलने से किसी को समझ नहीं आ रहा है कि क्या हुआ. पुलिस के लिए भी मामला पेचीदा हो गया है. राजस्थान से दिल्ली और फिर यूपी के गाजियाबाद तक के बीच मौत की इस स्टोरी में असल में क्या हुआ ये सब अब जांच का विषय है.
लड़की के परिवार वाले फरार
बताया जा रहा है कि लड़की के परिवार वाले फरार हैं. जांच के लिए राजस्थान में भी पुलिस ने टीम भेजी है. विशाल की लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है. लेकिन अगर ये वाकई ऑनर किलिंग का मामला है तो एक बार फिर साफ हो गया है कि प्यार करने की सजा विशाल को मौत के रूप में दी गई हैं.