scorecardresearch
 

पाकिस्तानः नौसेना के पांच अधिकारियों को सजा-ए-मौत

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से ताल्लुक रखने वाले पाकिस्तानी नौसेना के पांच अधिकारियों को सजा-ए-मौत की सजा सुनाई गई है. उन पांच आरोपियों पर अमेरिकी नौसेना के ईंधन संबंधी एक जहाज पर हमला करने के लिए एक पाकिस्तानी जंगी जहाज को अगवा करने की साजिश रचने का आरोप है.

Advertisement
X
पाक नौसेना के पांच अधिकारी दोषी पाए गए
पाक नौसेना के पांच अधिकारी दोषी पाए गए

Advertisement

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से ताल्लुक रखने वाले पाकिस्तानी नौसेना के पांच अधिकारियों को सजा-ए-मौत दी गई है. उन पांच आरोपियों पर अमेरिकी नौसेना के ईंधन संबंधी एक जहाज पर हमला करने के लिए एक पाकिस्तानी जंगी जहाज को अगवा करने की साजिश रचने का आरोप है.

नौसेना के एक न्यायाधिकरण ने उपलेफ्टिनेंट हम्मद अहमद और नौसेना के चार अन्य अधिकारियों को कराची में नौसेना की गोदी में छह सितंबर, 2014 को हुए हमले में उनकी संलिप्तता को लेकर दोषी ठहराया.

आरोपी हम्मद के पिता सेवानिवृत मेजर सईद अहमद ने डॉन अखबार से कहा कि पांचों को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के साथ संबंध रखने, विद्रोह करने, साजिश रचने और गोदी में हथियार ले जाने का इल्जाम लगाया गया है.

इस खबर के अनुसार आरोपी अमेरिकी नौसेना के एक इंधन संबंधी जहाज पर हमले में पाकिस्तानी जंगी जहाज जुल्फीकार का उपयोग करना चाहते थे. इसलिए वे उस जहाज को अगवा करने की साजिश रच रहे थे.

Advertisement

हमले के दौरान सुरक्षाबलों की कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए थे जबकि चार अन्य पकड़े गए थे. सईद ने कहा कि नौसेना के अधिकारियों ने उनके बेटे को निष्पक्ष सुनवाई का अधिकार नहीं दिया.

Advertisement
Advertisement