scorecardresearch
 

इंतजार करते रहे दूल्हा-दुल्हन, सजी-सजाई कार लेकर चंपत हो गए चोर

चोर फूलों से सजी कार लेकर चंपत हो चुके थे. दुल्हे को अगले दिन सोमवार की सुबह आखिरकार बिना सजी कार से ही दुल्हन की विदाई करवानी पड़ी.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

राजस्थान की राजधानी जयपुर से चोरी की हैरतअंगेज घटना सामने आई है. चोरों ने दूल्हा-दुल्हन के लिए फूलों से सजी-सजाई कार ही चोरी कर ली और विदाई के लिए दूल्हा-दुल्हन इंतजार करते रह गए.

घटना अशोक नगर थाना क्षेत्र के बेहद पॉश सेंट्रल पार्क इलाके की है. पुलिस ने कार चोरी की शिकायत मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके की नाकेबंदी भी करवाई, लेकिन कार का कोई सुराग नहीं मिला.

दूल्हा-दुल्हन को आखिर सोमवार की सुबह बिना डेकोरेट की कार से विदा किया गया. पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

न्यूजपेपर 'पत्रिका' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अलवर में शांतिकुंज के रहने वाले पारसमल जैन के बेटे नीरज जैन की शादी थी. विवाह कार्यक्रम जयपुर के सेंट्रल पार्क इलाके में स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित था.

Advertisement

सभी शादी के जश्न में डूबे हुए थे. रात करीब 8.30 बजे कार की फूलों से सजावट करवाने के बाद चालक बैंक्वेट हॉल पहुंचा और पार्किंग में कार खड़ी कर विवाह समारोह में शामिल होने चला गया.

लेकिन आधे घंटे बाद जब वह पार्किंग में लौटा तो कार गायब मिली. दूल्हे के पिता पारसमल जैन ने बताया कि रात में ही दूल्हे और दुल्हन को अलवर के लिए निकलना था, लेकिन वे कार मिल जाने का इंतजार करते रह गए.

काफी तलाशी के बाद भी जब कार नहीं मिली तो रात करीब 11.0 बजे अशोक नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पहुंचकर मामले का जायजा लिया और इलाके की नाकेबंदी भी करवा दी.

लेकिन कार का कोई सुराग नहीं मिला. चोर फूलों से सजी कार लेकर चंपत हो चुके थे. दुल्हे को अगले दिन सोमवार की सुबह आखिरकार बिना सजी कार से ही दुल्हन की विदाई करवानी पड़ी.

Advertisement
Advertisement