scorecardresearch
 

बाउंसर डेथ केस में खुलासा: नशे में धुत दीपक ने सिर पर खुद मारी बोतल!

दिल्ली के हौजखास इलाके में स्थित एल्फ कैफे एंड बार में बाउंसर दीपक टंडन मौत मामले में नया मोड़ सामने आया है. पता चला है कि पब के अंदर दीपक टंडन ने बहुत ज्यादा शराब पी थी. उसने शराब के नशे में पहले अपनी शर्ट उतारी, उसके बाद बीयर की बोतल पब स्टाफ की तरफ फेंकी. इसके बाद पुलिस के आने पर उसने बीयर की बोतल अपने सिर पर मार ली. उसे अस्पातल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
दिल्ली के हौजखास इलाके में हुई वारदात
दिल्ली के हौजखास इलाके में हुई वारदात

Advertisement

दिल्ली के हौजखास इलाके में स्थित एल्फ कैफे एंड बार में बाउंसर दीपक टंडन मौत मामले में नया मोड़ सामने आया है. पता चला है कि पब के अंदर दीपक टंडन ने बहुत ज्यादा शराब पी थी. उसने शराब के नशे में पहले अपनी शर्ट उतारी, उसके बाद बीयर की बोतल पब स्टाफ की तरफ फेंकी. इसके बाद पुलिस के आने पर उसने बीयर की बोतल अपने सिर पर मार ली. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, दीपक टंडन अपने तीन दोस्तों के साथ बार में न्यू ईयर की पार्टी मनाने आया था. यहां उसने जमकर शराब पी थी. इसके बाद नशे में आकर वह बीयर की बोतल फेंकने लगा. उसने पब स्टाफ के साथ वहां मौजूद महिला डीजे शिवानी की तरफ भी एक बोतल फेंकी थी. इसके बाद पब स्टाफ और दीपक के बीच झगड़ा हुआ. पब स्टाफ ने तुरंत पुलिस को फोन किया. पुलिस मौके पर पहुंची और दीपक को काबू में किया.

Advertisement

उस वक्त दीपक के हाथ में बीयर की एक बोतल थी. नशे में चूर दीपक ने ये बोतल अपने सिर पर फोड़ ली. जिस वक्त ये हंगामा हो रहा था, उस वक्त दीपक के तीन दोस्त विक्रम, यश और करण भी मौजूद थे, लेकिन तीनों वहां से चुपचाप निकल पड़े. पुलिस दीपक को लेकर मेडिकल कराने अस्पताल ले जा रही थी. उसी वक्त दीपक ने अपने हाथ में लिए बीयर के बोतल को सिर पर मार लिया. अस्पताल में जाने के बाद उसकी मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, अस्पताल पहुंचने तक दीपक ठीक था, लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई. इस सिलसिले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी, लेकिन शुरूआती तौर पर जो पुलिस को जानकारी मिली है, उसके हिसाब से दीपक की फुड पाइप और सांस की नली में दिक्कत हो सकती है, जिसके वजह से उसकी मौत हुई हो. दिल्ली पुलिस इस मामले में पब के लाइसेंस को रद्द करने का मन बना चुकी है.

 

Advertisement
Advertisement