scorecardresearch
 

'किस' करने की कोशिश को छेड़छाड़ नहीं मानती दिल्ली पुलिस?

देश की राजधानी दिल्ली में किस करने की कोशिश करना छेड़छाड़ नहीं है. जी हां, ये हम नहीं कह रहे बल्कि दिल्ली पुलिस के ही एक सब-इंस्पेक्टर ने एक युवती से कहा है. दरअसल, रविवार को पीड़ित युवती कनॉट प्लेस इलाके से गुजर रही थी. तभी एक लड़के ने उसके साथ किस करने की कोशिश की और छेड़छाड़ करने लगा. इसके बाद युवती ने फौरन पीसीआर को सूचना दी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

देश की राजधानी दिल्ली में किस करने की कोशिश करना छेड़छाड़ नहीं है. जी हां, ये हम नहीं कह रहे बल्कि दिल्ली पुलिस के ही एक सब-इंस्पेक्टर ने एक युवती से कहा है. दरअसल, रविवार को पीड़ित युवती कनॉट प्लेस इलाके से गुजर रही थी. तभी एक लड़के ने उसके साथ किस करने की कोशिश की और छेड़छाड़ करने लगा. इसके बाद युवती ने फौरन पीसीआर को सूचना दी.

इसके बाद मौके पर पहुंची पीसीआर ने आरोपी लड़के को पकड़ लिया. लेकिन आरोप है कि पुलिस ने युवती से तीन बार स्टेटमेंट लिखावाया और फिर उससे कानूनी मामले में फंस जाने की बात कही. इतना ही नहीं एक सब-इंस्पेक्टर ने पीड़ित से कहा कि किस करने की कोशिश करना छेड़छाड़ नहीं है. इसके बाद पीड़िता ने हारकर पुलिस को कार्यवाई नहीं करने का लिखित बयान दे दिया.

पीड़ित लड़की के एक दोस्त ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर ये दर्द बयां किया है. उसने लिखा है कि फेसबुक पर लिखे इस पोस्ट को हटवाने का भी दबाव बनाया गया. आरोपी लड़के के घरवालों को पुलिस ने पीड़िता के घरवालों का नंबर दे दिया. इसके बाद आरोपी के घरवालों ने फोन कर पीड़िता के घरवालों से फेसबुक पर लिखे पोस्ट हटाने की गुजारिश की. राजधानी की पुलिस का ये हाल है.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी.एस बस्सी का कहना है कि इस बारे में लड़की की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है. उसके दोस्त ने जरुर फेसबुक पर पोस्ट किया है. पीसीआर की गाड़ी मौके पर पांच मिनट में पहुंच गई थी. इस बारे में जांच की जा रही है. यदि कोई पुलिवाला दोषी है, तो उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement