scorecardresearch
 

Shaheen Bagh Firing: सफेद रंग की सैंट्रो में शाहीन बाग आया था आरोपी, दागी थी तीन गोलियां

Shaheen Bagh Firing: दिल्ली के शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला आरोपी युवक जिस सफेद रंग की सैंट्रो कार में सवार होकर आया था, वह कार संतोष कुमार जयमान के नाम पर रजिस्टर है.

Advertisement
X
Shaheen Bagh Firing: सफेद कार में आया था आरोपी
Shaheen Bagh Firing: सफेद कार में आया था आरोपी

Advertisement

  • आरोपी ने पुलिस की मौजूदगी में की फायरिंग
  • दिल्ली के दल्लुपुरा का रहने वाला है आरोपी
  • क्लास 12th ड्रॉप आउट है फायरिंग करने वाला

दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन स्थल पर एक युवक ने फायरिंग की है. आरोपी युवक सफेद रंग की सैंट्रो कार में सवार होकर दिल्ली के शाहीन बाग पहुंचा था. यह कार संतोष कुमार जयमान के नाम पर रजिस्टर है. यह कार मयूर विहार फेस-वन में रजिस्टर है.

आरोपी ने दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग की. हालांकि पुलिस ने आरोपी को फौरन दबोच लिया. आरोपी की पहचान कपिल के रूप में हुई है और वह दिल्ली के दल्लुपुरा का रहने वाला है. आरोपी क्लास 12th ड्रॉप आउट है. सूत्रों के मुताबिक नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ लगातार चल रहे प्रदर्शन से आरोपी गुस्से में था. दिल्ली पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने कट्टा कहां से खरीदा था और वह किस संगठन से जुड़ा है. हालांकि अभी तक उसके किसी संगठन से जुड़े होने की जानकारी नहीं मिल पाई है. दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर 48 घंटे में फायरिंग की यह दूसरी घटना है. 

यह भी पढ़ें: शाहीन बाग में फिर चली गोली, फायरिंग कर बोला युवक- देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी

इससे पहले गुरुवार को जामिया में एक नाबालिग ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ मार्च निकाल रहे लोगों पर फायरिंग की थी, जिसमें जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का छात्र शादाब फारुक घायल हो गया था.

दिल्ली के शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला युवक कह रहा था कि हिंदुस्तान में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी और किसी की नहीं चलेगी. आरोपी अपना नाम कपिल बता रहा है. वहीं, प्रत्यक्षदर्शी शहनवाज ने बताया कि शाहीन बाग इलाके में गोली चलाने वाला शख्स जयश्री राम के नारे लगा रहा था. उसने तीन राउंड फायरिंग की.

यह भी पढ़ें: जामिया गोलीकांड: पुलिस का अमानवीय चेहरा, घायल छात्र को बैरिकेड में घुसने नहीं दिया

प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि शाहीन बाग इलाके में आरोपी युवक ने दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग की. वहीं, दिल्ली पुलिस के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल का कहना कि आरोपी युवक ने शाहीन बाग इलाके में हवाई फायरिंग की. पुलिस ने उसको फौरन गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल पर कारतूत भी बरामद हुई हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि दिल्ली शाहीन बाग में पिछले करीब डेढ़ महीने से नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारी नागरिकता संशोधन अधिनियम को वापस लिए जाने तक प्रदर्शन बंद नहीं करने पर अड़े हैं.

Advertisement
Advertisement