scorecardresearch
 

फिल्म 'स्पेशल 26' की तर्ज पर लाखों की ठगी

सच्ची घटना पर आधारित एक बॉलीवुड फिल्म आई थी 'स्पेशल 26'. जिसमें दिखाया गया था कि किस तरह से 26 लोगों ने फर्जी आयकर अधिकारी बनकर देश में कई ठगी की वारदातों को अंजाम दिया था. ऐसी ही एक वारदात उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सामने आई है. जहां स्पेशल 8 की एक टीम ने शहर के एक बड़े कारोबारी को लाखों रुपये का चूना लगा दिया.

Advertisement
X
ठगी करने वाले बिल्कुल असली अंदाज में पेश आ रहे थे
ठगी करने वाले बिल्कुल असली अंदाज में पेश आ रहे थे

सच्ची घटना पर आधारित एक बॉलीवुड फिल्म आई थी 'स्पेशल 26'. जिसमें दिखाया गया था कि किस तरह से 26 लोगों ने फर्जी आयकर अधिकारी बनकर देश में कई ठगी की वारदातों को अंजाम दिया था. ऐसी ही एक वारदात उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सामने आई है. जहां स्पेशल 8 की एक टीम ने शहर के एक बड़े कारोबारी को लाखों रूपये का चूना लगा दिया.

यह वारदात देहरादून के पॉश एरिया रेस कोर्स रोड़ की है. जहां शहर के बड़े व्यापारी यशपाल टंडन का घर है. सोमवार की शाम लग्जरी कार में सवार होकर आठ लोग यशपाल के आवास पर पहुंचे. इनमें दो महिलाएं भी शामिल थी. इन लोगों ने खुद को आयकर अधिकारी बताया. इस टीम का नेतृत्व एक तेज तर्रार महिला कर रही थी.

स्पेशल 8 की इस टीम ने व्यापारी के बारे में काफी जानकारी जुटा रखी थी. उन्होंने घर में आते ही यशपाल के घर को खंगालना शुरु कर दिया. उनके बहीखाते, बैंक खाते, नकदी और गहनों की जानकारी मांगी. ये आठ लोग कई घंटे व्यापारी के घर में रहे. उन्होंने घर का कोना कोना छान मारा. इसके बाद उन्होंने यशपाल को सामने उनकी कई कमियां गिना दी.

इसके बाद इन फर्जी अधिकारियों ने व्यापारी से सैटलमेंट की बात कही और 21 लाख रुपये ऐंठ लिए. साथ ही घर की महिलाओं के कीमती गहने भी अपने कब्जे में ले लिए. थोड़ी देर बाद ये लोग कई तोले सोने के जेवरात और एक लग्जरी कार लेकर वहां से चले गए.

कई घंटे बीत जाने के बाद यशपाल टंडन ने इस बारे में छानबीन की तो पता चला कि उनके साथ ठगी हो हुई है. फौरन उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. सारी बात जानने के बाद पुलिस को भी लग रहा है कि ठगी करने वालों को आयकर विभाग के बारे में काफी जानकारी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है.

एसएसपी सदानंद दाते ने इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमों को काम पर लगाया है. व्यापारी और उनके परिवार से ठगों का हुलिया जानकर पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement