scorecardresearch
 

उत्तराखंडः कर्मचारी ने खुद रची लूट की साजिश, ऐसे हुआ खुलासा

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस ने लूट की एक वारदात का पर्दाफाश किया है. जिसमें खुद को पीड़ित बताने वाले कर्मचारी ने लूट की साजिश रची थी. इस वारदात को लेकर पुलिस ने 23 लाख रुपये की लूट का मामला दर्ज किया था. पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी के दोनों साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने आरोपी के दोनों साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस ने लूट की एक वारदात का पर्दाफाश किया है. जिसमें खुद को पीड़ित बताने वाले कर्मचारी ने लूट की साजिश रची थी. इस वारदात को लेकर पुलिस ने 23 लाख रुपये की लूट का मामला दर्ज किया था. पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी एक निजी कंपनी में कैश कलेक्शन का काम करता था. उसी ने खुद के साथ लूटपाट की साजिश रची थी. इस बात का खुलासा करते हुए देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि बीते मंगलवार को शहर के कालिदास रोड पर दो लोगों ने रेडियंट कैश मैनेजिंग प्राइवेट लिमिटेड में काम करने वाले एजेंट की बाइक पर रखा नकदीभरा बैग उठा लिया था.

उस वक्त कर्मचारी सड़क के किनारे अपनी बाइक खड़ी करके पेशाब करने गए थे. इसके बाद कैश कलेक्शन एजेंट आशुतोष गुप्ता ने शोर मचाया और कहा कि लुटेरे उनकी आंख में मिर्च पाउडर छिड़ककर रकम लेकर भाग निकले. बैग में उस वक्त 23 लाख 86 रुपये की नकदी थी.

Advertisement

सूचना पाकर पुलिस मौके पर जा पहुंची. कर्मचारी के बयान लिए गए. पुलिस को गुप्ता के बयान पर शक हुआ क्योंकि लूट की रकम बहुत ज्यादा थी और ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा था कि उसने लूटपाट के दौरान कोई प्रतिरोध किया हो.

शक के आधार पर ही पुलिस ने उसे हिरासत में लिया गया. जब सख्ती के साथ उससे पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि उनकी कंपनी का मालिक मामूली वेतन देकर उनसे काम करता है. उसी को सबक सिखाने के लिए उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची और उसे अंजाम दिया.

बाद में पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके दोनों साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया और लूटी गई रकम में से 23 लाख 49 हजार रुपये बरामद कर लिए.

Advertisement
Advertisement