scorecardresearch
 

मंगेतर को करता था फोन, हत्या के बाद आंखें निकालकर प्लेट में रखीं

देहरादून में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक शख्स ने बड़ी बेरहमी के साथ अपने एक दोस्त का कत्ल कर दिया. यही नहीं हत्या करने के बाद चाकू से उसकी दोनों आंखें निकालकर प्लेट में रख दीं. कत्ल की वजह हत्यारे की मंगेतर को फोन करना बताया जा रहा है.

Advertisement
X
पुलिस हिरासत में आरोपी राजेश सैनी
पुलिस हिरासत में आरोपी राजेश सैनी

देहरादून में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक शख्स ने बड़ी बेरहमी के साथ अपने एक दोस्त का कत्ल कर दिया. यही नहीं हत्या करने के बाद चाकू से उसकी दोनों आंखें निकालकर प्लेट में रख दीं. कत्ल की वजह हत्यारे की मंगेतर को फोन करना बताया जा रहा है.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जब इस कत्ल का खुलासा हुआ तो पुलिस ही नहीं हर सुनने वाला हैरान हो गया. कैसे कोई दोस्त अपने ही साथी का बेरहमी के साथ कत्ल कर सकता है. मगर इस वारदात में ऐसा ही हुआ. नीरज और राजेश सैनी यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले हैं. दोनों के बीच दोस्ती थी. नीरज देहरादून में किराए के मकान में रह रहा था. उसने यहीं से पढ़ाई की थी.

मुरादाबाद में रहने वाला राजेश सैनी अपने दोस्त नीरज की एक बात से परेशान था. नीरज उसकी मंगेतर को फोन करके परेशान करता था. उसके मुताबिक कई बार नीरज ने उसकी मंगेतर के साथ बदसलूकी भी की थी. राजेश ने कई बार उसे मना किया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था.

सोमवार को राजेश सैनी मुरादाबाद से देहरादून आया. उसने इस बारे में नीरज को फोन करके बताया भी. रात में राजेश उसी के कमरे पर ठहरा. दोनों खाना खाया और शराब पी. उसके बाद नशे में धुत होकर दोनों सो गए. लेकिन कुछ देर बाद नीरज ने राजेश के फोन से छेड़छाड़ शुरु कर दी और उसके नंबर देखने लगा. इसी दौरान राजेश की आँख खुल गई.

राजश उसे मारना नहीं चाहता था लेकिन मोबाइल के साथ नीरज को छेड़खानी करते देख राजेश के सिर पर शैतान सवार हो गया. और उसने कमरे में रखे लोहे के तवे से नीरज पर हमला बोल दिया. जब नीरज बचकर भागने की कोशिश करने लगा तो राजेश ने उस पर पहले कुकर से वार किया और फिर चाकू से हमला कर दिया. राजेश ने नीरज पर तब तक वार किए जब तक वो मर नहीं गया.

राजेश का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ. उसने मरने के बाद सब्जी काटने वाले चाकू से नीरज की दोनों आँखे निकाल कर एक प्लेट में रख दी. पूरे कमरे में खून बिखरा पड़ा था. सुबह चार बजे राजेश मौके से फरार हो गया. जिसे बाद में पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

हत्यारोपी राजेश सैनी ने बताया कि उसने नीरज को कई बार फोन पर समझाया था कि वह उसकी मंगेतर को फोन करके परेशान न किया करे. वह उसके साथ बदसलूकी भी कर चुका था. राजेश के मुताबिक इस बार वह यहां उसे समझाने ही आया था. लेकिन रात में उसने जब नीरज को अपने फोन के साथ छेड़छाड़ करते देखा तो उसने नीरज को खत्म करने की ठान ली. और उसकी हत्या कर दी.

पुलिस अब इस मामले के सुलझ जाने की बात कह रही है. आरोपी राजेश को जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement