उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेम नगर में 24 जून को पेट्रोल पंप पर हुई लूट मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. पुलिस ने शार्प शूटर सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.
पुलिस का कहना है कि इस वारदात में शामिल एक आरोपी रोहन राठी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मंडल कार्यवाहक भी रह चुका है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. गिरफ्तार तीनों बदमाश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. आरोपी 1 जून से ही प्रेम नगर थाने के साईं कालोनी में रहते थे.
वारदात से कुछ दिन पहले ही बदमाशों ने वारदात की जगह पर रेकी की थी. पेट्रोल पंप मालिक ने जब बैग लूटने का विरोध किया तो आरोपी ने गर्दन से बंदूक सटाकर गोली मार दी. जिस आरोपी ने गोली मारी उसका नाम कामेंद्र है. पेट्रोल पंप के मालिक का नाम गगन भाटिया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. एक स्थानीय अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को देहरादून से बुधवार रात ही गिरफ्तार किया था.
इस मामले में देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकरेती का कहना है कि मामले में गिरफ्तार किए हुए तीनों आरोपी बिजनौर के हैं. उन पर पहले से दर्जनों मामले दर्ज हैं. सभी आरोपी जमानत पर हैं. पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाश प्रेमनगर में किराए के मकान में रहते हैं और इसी तरह अलग-अलग जगहों पर किराए पर मकान लेकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं.
आरोपियों पास से 1,75,000 रुपये और हथियार बरामद हुए हैं. घटना के बाद से ही देहरादून पुलिस पर मामले का खुलासा करने के लिए व्यापारिक संगठनों ने भी दबाव बनाया. घटना के अगले दिन सभी स्थानीय पेट्रोल पंप बंद रहे. पुलिस को खुलासे के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था. व्यापारियों ने धमकी दी थी कि अगर ऐसा नहीं होता है तो बाजार बंद रखे जाएंगे. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मामले की पड़ताल पूरी कर ली है.