scorecardresearch
 

ONGC की वेबसाइट हैक करने वाले शातिर गिरफ्तार

देहरादून में उत्तराखंड पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो बड़े संस्थानों की वेसाइट हैक कर लेता था. उस हाइटेक गैंग ने कुछ दिन पहले ही ओएनजीसी की वेबसाइट को हैक किया था. तभी से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने इन्हें नोएडा से गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
उत्तराखंड एसटीएफ की हिरासत में आरोपी हैकर
उत्तराखंड एसटीएफ की हिरासत में आरोपी हैकर

देहरादून में उत्तराखंड पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो बड़े संस्थानों की वेसाइट हैक कर लेता था. उस हाइटेक गैंग ने कुछ दिन पहले ही ओएनजीसी की वेबसाइट को हैक किया था. तभी से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने इन्हें नोएडा से गिरफ्तार किया है.

देहरादून में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि यह एक ऐसा शातिर गैंग है. जो बड़े सरकारी और अर्धसरकारी संस्थानों की वेबसाइट हैक करके लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ा गोलमाल करता था. इस गैंग को चलाने वाले दो शातिर लोग हैं. जिन्होंने ओएनजीसी की वेबसाइट को हैक किया था. जानकारी होने पर ओएनजीसी के अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

एसटीएफ के एसएसपी सदानंद दाते ने बताया कि मुकदमा होने के बाद से उत्तराखंड एसटीएफ की टीम इन शातिरों की तलाश कर रही थी. पुलिस के मुताबिक इन्होंने ओएनजीसी के अलावा गैल और बीएचएएल की वेबसाइट भी हैक की थी. पूछताछ में पता चला है कि इन आरोपियों के तार देशभर में कई हैकरों से जुड़े हैं. जो लोगों को नौकरी दिलाने या उनका कोई काम कराने के नाम पर गोरखधंधा कर रहे हैं.

इस गैंग कई लोगों से रेलवे, ओएनजीसी, गैल और बीएचएएल में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लिया है. पुलिस को उम्मीद है कि इनके पकड़े जाने के बाद कुछ और लोग भी गिरफ्त में आ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement