दिल्ली के करोलबाग में दिन दहाड़े बंदूक की नोक पर बदमाशों ने एक कंपनी के
कर्मचारियों से लाखों रुपये लूट लिए. बाइक पर सवार होकर आए बदमाश वारदात के
बाद हवा में बंदूक लहराते हुए मौके से फरार हो गए. अभी तक बदमाशों का कुछ
पता नहीं चल पाया.
दिल्ली के करोलबाग स्थित एक निजी कंपनी के दो कर्मचारी बंटी और प्रमोद शुक्रवार को गुरूद्वारा रोड स्थित एक बैंक में पैसे जमा कराने जा रहे थे. उन दोनों के पास कंपनी के 13 लाख रुपये थे. जो उन्होंने एक बैग में डाल रखे थे. जैसे ही वे दोनों नजदीक में ही पार्क के पास पहुंचे वहां पहले से घात लगाए बैठे दो बदमाशों ने उनकी चलती बाईक को लात मार गिरा दिया. और बंदूक की नोक पर उनसे नकदी भरा बैग छीनकर वहां से फरार हो गए.
घटना के बाद लूट का शिकार बने कर्मचारियों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. मध्य दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि लूट की इस वारदात को 4 बदमाशों ने अंजाम दिया है. पुलिस को शक है कि इस वारदात में कंपनी का कोई आदमी भी शामिल हो सकता है. जिसे पहले से यह जानकारी थी कि कंपनी के दो कर्मचारी पैसा लेकर बैंक जा रहे हैं.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है कि कहीं पैसा ले जाने वाले कर्मचारी भी तो इस वारदात में शामिल नहीं है.