दिल्ली के संगम विहार में बुधवार को आम आदमी पार्टी विधायक प्रकाश जारवाल पर हमला किया गया. विधायक प्रकाश जारवाल बांध रोड पर सोनिया विहार लाइन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. तभी हिस्ट्रीशीटर राजेश सासी ने फायरिंग की और जान से मारने की धमकी दी. जारवाल ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जारवाल दिल्ली के विधानसभा क्षेत्र देवली से विधायक हैं. जारवाल पर हमले के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. इससे पहले 2013 में जारवाल पर पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा.
इसी साल फरवरी में दिल्ली की एक अदालत ने प्रकाश जारवाल और दो अन्य व्यक्तियों को 2013 के दंगा और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले में दोषी ठहराया था. अदालत ने कहा था कि इस पर कोई संदेह नहीं है कि इस मामले में लोगों का जमावड़ा गैरकानूनी था क्योंकि इससे ट्रैफिक जाम हुआ और हिंसा भड़काई गई. अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने कहा कि ऐसा नहीं लगता कि लोगों का जमावड़ा शांतिपूर्ण था और शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन किया गया.
अदालत ने कहा कि प्रकाश जारवाल के अलावा सलीम और धर्मप्रकाश गैरकानूनी जमावड़े में शामिल थे जिसने 2 पुलिस कांस्टेबलों और एक सहायक उपनिरीक्षक पर हमला किया था.