scorecardresearch
 

दिल्लीः दो विदेशी तस्कर गिरफ्तार, करोड़ो की ड्रग्स बरामद

दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने राजधानी में करोडों रुपये की ड्रग्स के साथ दो विदेशी नागरिकों को गिरफ़्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों तस्कर ड्रग्स लेकर साउथ अफ्रीका भागने की फिराक में थे.

Advertisement
X
NCB की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है
NCB की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है

Advertisement

दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने राजधानी में करोड़ों रुपये की ड्रग्स के साथ दो विदेशी नागरिकों को गिरफ़्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों तस्कर ड्रग्स लेकर साउथ अफ्रीका भागने की फिराक में थे.

दिल्ली में नारकोटिक्स की टीम को ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी कि जॉन हार्म हेर्ब्स्ट नाम का एक साउथ अफ्रीकी नागरिक दिल्ली के एक होटल में ठहरा हुआ है, जो मार्टिन नाम के एक नाइजीरियन शख्स से 14 किलो ड्रग्स लेकर वापस जोहान्सबर्ग जाने वाला है.

सूचना मिलते ही एनसीबी की टीम हरकत में आ गई. टीम ने दिल्ली के डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर ट्रेप लगाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. टीम ने इन दोनों के कब्जे से 14 किलो नशीला पदार्थ बरामद कर लिया.

जॉन हार्म हेर्ब्स्ट 29 मार्च को दिल्ली आया था. वह एक होटल में रुका हुआ था. उसे मार्टिन से ड्रग्स लेकर वापस साउथ अफ्रीका जाना था. 71 वर्षीय जॉन इससे पहले भी कई बार भारत आ चुका है. मार्टिन 2007 से अपने परिवार के साथ ही भारत में ही रह रहा है.

Advertisement

जांच के दौरान पता चला कि मार्टिन का वीज़ा एक्सपायर हो चुका है. उसका पासपोर्ट भी कहीं गुम हो चुका है. बावजूद इसके वह यहां अवैध रूप से रह रहा है. इस बात का खुलासा होने पर एनसीबी की टीम भी हैरान रह गई.

दिलचस्प बात यह है इस नाइजीरियन शख्स ने हफ्ते भर पहले ड्रग्स के सिलसिले में एक दूसरे साउथ अफ्रीकन नागरिक को भी दिल्ली बुलाया था और जिसे उसी होटल में ठहराया था जहां जॉन ठहरा हुआ था. बाद में उस शख्स को मुंबई एयरपोर्ट से एनसीबी टीम ने गिरफ़्तार कर लिया था.

एनसीबी के अधिकारी अब जॉन और मार्टिन से पूछताछ कर रहे है. एनसीबी जानने की कोशिश कर रही है कि इनका नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है और इस सफेद नशे के इस काले कारोबार में कितने लोग इनके साथ शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement