दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स तस्करी में लिप्त दो विदेशी महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए विदेशी नागरिकों के पास से करीब एक करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद हुई है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.
पकड़ी गई महिला जांबिया और साउथ अफ्रीका की रहने वाली हैं और पकड़ा गया युवक नाइजीरिया का नागरिक है. तीनों की गिरफ्तारी दिल्ली एयरपोर्ट से हुई है. यह लोग बरामद ड्रग्स (एफेड्रिन) को भारत से साउथ अफ्रीका ले जा रहे थे. बरामद ड्रग्स की कीमत तकरीबन एक करोड़ रुपये बताई जा रही है.
NCB ने मुखबिर के जरिए मिली सूचना के बाद तस्करों को धर दबोचा. NCB अधिकारी ने बताया कि गिरफ्त में आई एक महिला ने छोटे-छोटे पर्स में ड्रग्स को छुपाकर रखा था. ज्यादातर यह ड्रग्स (एफेड्रिन) रेव पार्टियों में इस्तेमाल की जाती है. रेव पार्टियों में इसकी काफी डिमांड है.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि विदेश में इसकी (एफेड्रिन) काफी मांग है. फिलहाल NCB तस्करों से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दिल्ली में यह ड्रग्स कहां से आई और वह कौन लोग है जो ड्रग्स तस्करी के इस रैकेट में शामिल हैं.