scorecardresearch
 

दिल्ली: डिवाइडर से टकराकर पलटी बीएमडब्ल्यू कार, महिला घायल

दिल्ली के अकबर रोड पर हुए हादसे में घायल महिला को दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस सड़क हादसे में किसी अन्य वाहन या व्यक्ति के नुकसान पहुंचने की खबर सामने नहीं आई है.

Advertisement
X
अकबर रोड पर कार एक्सीडेंट (तस्वीर- आजतक)
अकबर रोड पर कार एक्सीडेंट (तस्वीर- आजतक)

Advertisement

दिल्ली के अकबर रोड पर एक तेज रफ्तार कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है. दुर्घटनाग्रस्त कार बीएमडब्ल्यू है जिसे एक महिला चला रही थी. दुर्घटना के वक्त कार की स्पीड इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराते ही कार पलटियां मारती हुई पार्क में घुस गई.

मिली जानकारी के मुताबिक यह कार एक प्रशासनिक अधिकारी की बताई जा रही है. आजतक की टीम ने इस बाबत पुलिस से पूछा तो पुलिस ने कहा कि हादसे के वक्त हमें कोई कॉल नहीं किया गया. हादसा कब हुआ इसका पता नहीं चल पा रहा है.

हादसे के बाद महिला को दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस सड़क हादसे में किसी अन्य वाहन या व्यक्ति के नुकसान पहुंचने की खबर सामने नहीं आई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे की वजह नशा भी हो सकता है जिसके चलते गाड़ी चलाते वक्त महिला ने नियंत्रण खो दिया हो.

Advertisement

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है. पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. डिवाइडर से टकराने के चलते गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.

Advertisement
Advertisement