scorecardresearch
 

पुलिस कांस्टेबल को चाकू से गोदा, दो नाबालिग समेत तीन पकड़े

दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में पुलिस कांस्टेबल को चाकू मारकर लूटने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इस संबंध में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी और उसके दो नाबालिग साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से एक बाइक भी बरामद हुई है.

Advertisement
X
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में पुलिस कांस्टेबल को चाकू मारकर लूटने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इस संबंध में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी और उसके दो नाबालिग साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से एक बाइक भी बरामद हुई है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीती 25 अप्रैल की रात को अंबेडकर नगर इलाके में दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल विसराम को बदमाशों ने चाकू मारकर लूट लिया था. बदमाशों ने विसराम पर चाकू से कई वार किए थे. वारदात के वक्त विसराम कालका जी थाने अपनी डयूटी पर जा रहे थे.

हमले के वक्त वह बस स्टेंड पर बस का इंतजार कर रहे थे. तभी एक बदमाश अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और विसराम से उनका मोबाइल फोन लूटने की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाशों ने विसराम पर हमला किया. लेकिन विसराम ने एक बदमाश को दबोच लिया. जिसे छुड़ाने के लिये दो बदमाशों ने चाकू से विसराम पर हमला कर दिया.

Advertisement

बदमाशों ने कांस्टेबल विसराम को कई चाकू मारे. वह खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर गए. बदमाश उनका मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम को वारदात की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विसराम को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

वारदात के बाद पुलिस सक्रीय हो गई. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. साथ ही लूटे गए मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाकर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की गई. इस बीच पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ भी की. इसके बाद सुराग लगते ही पुलिस ने आरोपी अरशद को उसके दो नाबालिग साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
Advertisement