scorecardresearch
 

कोकीन समेत अमेरिकी महिला गिरफ्तार, धागों की रील में छिपा था धीमा जहर

दिल्ली में नारकोटिक्स विभाग ने एक अमेरिकी महिला को करीब दो किलो कोकीन के साथ गिरफ्तार कर लिया. एनसीबी ने यह कार्रवाई एक खुफिया जानकारी के आधार पर की. महिला से बरामद की गई कोकीन की कीमत करीब 9 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस ने विदेशी महिला के पास से करोड़ों की कोकीन बरामद की है
पुलिस ने विदेशी महिला के पास से करोड़ों की कोकीन बरामद की है

Advertisement

दिल्ली में नारकोटिक्स विभाग की टीम ने एक अमेरिकी महिला को करीब दो किलो कोकीन के साथ गिरफ्तार कर लिया. एनसीबी ने यह कार्रवाई एक खुफिया जानकारी के आधार पर की. महिला से बरामद की गई कोकीन की कीमत करीब 9 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

दिल्ली में एनसीबी की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक अमेरिकी महिला स्टेफनी कैप्रियो कोकीन लेकर भारत पहुंच रही है. इसी ख़बर के आधार पर एनसीबी की टीम कैप्रियो की तलाश में जुट गई. एनसीबी को पता लगा कि कैप्रियो पहाड़ गंज के एक होटल में रुकी है.

इसके बाद एनसीबी की टीम ने पहाड़गंज पहुंचकर होटलों में छानबीन शुरु कर दी. तभी टीम को एक महिला बड़े सूटकेस और हैंडबैग के साथ वहां के एक होटल में दाखिल होते हुए दिखाई दी. एनसीबी को पता लगा कि यही वो अमेरिकी महिला स्टेफनी कैप्रियो है, जिसे वो तलाश कर रहे हैं.

Advertisement

स्टेफनी उस होटल के कमरा नंबर 302 में रुकी थी. एनसीबी की टीम काफी देर तक होटल में रुकी रही. वे इस इंतजार में थे कि शायद कोई ड्रग्स की सप्लाई लेने होटल आएगा, लेकिन जब शाम तक कोई भी होटल नहीं आया तो एनसीबी की टीम कमरे में पहुंच गई.

वहां जब तलाशी ली गई तो कहीं कुछ भी नहीं मिला, लेकिन तभी एक अधिकारी की नजर धागों के कई सारे बड़े-बड़े रील्स पर पड़ी. इन धागों के बंडल के बारे में जब अधिकारी ने कैप्रियो से पूछा तो वह ठीक से जवाब नहीं दे सकी. जब उन टीम ने उन बंडलों की जांच की तो पता लगा कि 28 धागों के बंडल के अंदर 1 किलो 900 ग्राम कोकीन छिपाई गई थी.

एनसीबी को पूछताछ में पता चला कि आरोपी महिला स्टेफनी कैप्रियो अमेरिका में डीजे का काम करती थी. इसी हफ्ते उसके पिता का जन्मदिन था. जब उसके पिता ने उससे पूछा कि वो कहां जा रही है, तो उसने बताया कि वो साउथ अमेरिका जा रही है. लेकिन वह ब्राजील और एडिस अबाबा होते हुए दो किलो कोकीन के साथ इंडिया आ गई.

टीम के मुताबिक यह कोकीन दिल्ली से गोवा भेजी जानी थी. वहां नए साल के जश्न के दौरान इस ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाना था. एनीसीबी ने सिर्फ नवंबर के महीने में ही 32 मामलों में 10 किलो कोकीन और 12 किलो हेरोईन जब्त की है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement