scorecardresearch
 

दिल्ली में ATM के पास ठगों का आतंक, महिला के खाते से उड़ाए 1 लाख

मदद के नाम पर लूटने वाला एटीएम मशीन के आसपास ठगों का पूरा गैंग सक्रिय है जो पलक झपकते ही कार्ड बदल देता है और फिर मिनटों में आपकी मेहनत की कमाई गायब कर देता है.

Advertisement
X
संकेतात्मक फोटो
संकेतात्मक फोटो

Advertisement

दिल्ली में इन दिनों एटीएम के आस-पास लूटपाट के मामलों ने सभी को चौंका दिया है. ऐसे में अगर आप राजधानी में एटीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है.

मदद के नाम पर लूटने वाला एटीएम मशीन के आसपास ठगों का पूरा गैंग सक्रिय है जो पलक झपकते ही कार्ड बदल देता है और फिर मिनटों में आपकी मेहनत की कमाई गायब कर देता है.

ऐसे ही एक ठग की शिकार बन गई तिलक नगर की रहने वाली पूजा कात्याल. शनिवार की शाम पूजा कात्याल तिलक नगर के एटीएम में पैसे निकालने गईं, कार्ड से पैसे निकालने में पूजा को कुछ दिक्कत हुई बस तुंरत एटीएम के बाहर खड़ा एक युवक अंदर घुस गया और पूजा की पैसे निकालने में मदद करने लगा.

उस युवक ने पूजा को जितने पैसे चाहिए थे वो उन्हें निकाल कर दे दिया. लेकिन इस दौरान उसने ना सिर्फ कार्ड का पिन पता कर लिया बल्कि पूजा को उनके कार्ड की जगह कोई दूसरा कार्ड पकड़ा दिया. उस वक्त पूजा को उस य़ुवक पर जरा सा भी शक नहीं हुआ, इसलिए वो सीधे घर आ गईं.

Advertisement

लेकिन शनिवार की रात में पूजा के होश उस वक्त उड़ गए जब उनके मोबाइल पर एक के बाद पैसे निकलने के मैसेज आने लगे और मिनटों में एकाउंट से 35 हजार रुपए गायब हो गए.

पूजा जब तक कार्ड ब्लॉक करवा पाती तब तक उनके एकाउंट से एक लाख रुपए निकल चुके थे. परेशान पूजा पुलिस और बैंक के चक्कर काट रही हैं लेकिन उन्हें कहीं से कोई फायदा नहीं मिल रहा. पूजा का कहना है कि बैंक ने सीधे हाथ खड़े कर दिए और पुलिस किसी ना किसी बहाने टरका रही है. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार एटीएम कार्ड के पिन मांगने के नाम पर फ्रॉड करने के मामले सामने आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement