देश की राजधानी दिल्ली से एक बार फिर लोगों का हैरान करने वाला चेहरा सामने आया है. जहां एक घायल की मदद करने की जगह लोग उसकी वीडियो बनाते रहे और घायल ने दम तोड़ दिया. दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में एक ऑटो चालक को किसी अज्ञात शख्स ने चाकू मारकर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक यह घटना रात करीबन 12:30 बजे हुई. जब ऑटो चालक खान मार्केट से कनॉट प्लेस की तरफ सवारी लेकर जा रहा था उस दौरान किसी ने उस पर हमला किया और फरार हो गया. चाकू लगने का बाद भी घायल ऑटो चालक करीब एक से डेढ़ किलोमीटर तक ऑटो चलाता रहा लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ने के बाद ये ऑटो चालक कनॉट प्लेस में जाकर नीचे गिर पड़ा.
Delhi: Auto-rickshaw driver stabbed to death allegedly by his passenger at Connaught Place last night. More details awaited. pic.twitter.com/Hrn1EQIafp
— ANI (@ANI) October 8, 2018
इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों की नजर इस घायल चालक पर पड़ी, लेकिन लोग मदद करने की बजाय तमाशबीन बनकर देखते रहे और वीडियो बनाते रहे. कोई भी ऑटो चालक की लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया.
इस बीच गुजरात से दिल्ली घूमने आये कुछ लड़कों की नजर इस चालक पर पड़ी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस ने घायल ऑटो चालक को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक ऑटो चालक का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो बार- बार ये कहता हुआ नजर आ रहा है कि सवारी ने उसे चाकू मारा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.