नार्थ दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव इलाके में कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है. राजधानी दिल्ली के इस भीड़भाड़ वाले इलाके में बदमाशों ने बीच सड़क पर कई राउंड फायरिंग की. इस दौरान दो राहगीरों को गोली लग गई. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक 4 से 5 बदमाश प्लानिंग के तहत एक शख्स पर हमला करने आए थे. बदमाश, जिसे निशाना बनाने आए थे उस ओर हमला किया. लेकिन गोली सड़क पर चलते 2 आम लोगों को लगी और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. चश्मदीद बता रहे हैं कि बदमाशों ने 15 से 20 राउंड फायरिंग की.
कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से इन दिनों कई जगह पर पुलिस बल की भी तैनाती रहती है. ताकी लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि का ठीक से प्रयोग करें. लेकिन सवाल उठता है कि जब भीड़भाड़ वाले इलाके में बदमाश सड़क के दोनों ओर गोलियां बरसा रहे थे तो पुलिस कहां थी. निश्चित तौर पर यह गोलीबारी दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े करते हैं.
इन बदमाशों की फायरिंग की वजह से दो राहगीरों की मौत हो गई. इस गोलीबारी को लेकर पुलिस की तरफ से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक बदमाश सड़क पर बंदूक लहराते हुए घूम रहे थे. वो हवा में ताबड़तोड़ गोली चला रहे थे. यह पूरी घटना गुरुवार रात 9.45 की है.